29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद का एसपी रिंग रोड बनेगा सिक्स लेन, 300 करोड़ का प्रावधान

-औडा का वर्ष 2025-26 का 2231 करोड़ के खर्च का बजट मंजूर, 135 करोड़ के अधिशेष वाला बजट

2 min read
Google source verification
AUDA

अहमदाबाद शहर के इर्दगिर्द से गुजर रहे चार मार्गीय (फोर-लेन) सरदार पटेल रिंग रोड को छह मार्गीय (सिक्स-लेन) बनाया जाएगा। इसके विस्तार पर नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से कार्य शुरू होगा। इसके लिए अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) ने वर्ष 2025-26 के बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसे हाइब्रिड एन्युनिटी मॉडल पर दो पैकेज में विकसित किया जाएगा।

औडा का वर्ष 2025-26 का 2231 करोड़ रुपए का बजट पारित हो गया। 135 करोड़ के अधिशेष वाले इस बजट में विकास कार्यों पर जोर दिया गया है। 2366 करोड की आय के अनुमान वाले बजट में 2231 करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान है। एसपी रिंग रोड को पैकेज एक के तहत पूर्वी हिस्से के 37 किलोमीटर क्षेत्र और पैकेज 2 में अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के 39.254 किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसके विकास पर कुल 2293 करोड़ के खर्च का अनुमान है। सर्विस रोड भी अभी जो दो मार्गीय है, उसे तीन मार्गीय और चार मार्गीय बनाया जाएगा। इस पर भाट और कमोड में मौजूदा ब्रिज के दोनों ओर तीन लेन का ब्रिज बनाया जाएगा।

भाट, असलाली, त्रागड में बनेंगे अंडरपास

भाट सर्कल, चिलोडा सर्कल और असलाली सर्कल पर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अंडरपास भी बनाए जाएंगे। त्रागड अंडरपास के पास में दो मार्गीय अंडरपास और निकोल रिंग रोड पर भक्ति सर्कल के पास व्हीकल अंडरपास बनाया जाएगा। फुट ओवरब्रिज बनाने की भी योजना है। बरसाती पानी ना भरे उसका भी ध्यान रखा जाएगा।

सेटेलाइट सिटी के रूप में साणंद का विकास

साणंद को सेटेलाइट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए औडा ने वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधान भी किया है। टीपी स्कीम नंबर एक से 10 बी तक मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है। इसमें रोड, गार्डन, लेक डेवलपमेंट और लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, सिविक सेंटर, ऑडिटोरियम हॉल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

खोडियार, लीलापुर, जासपुर, साणंद, मणिपुर में ड्रेनेज, एसटीपी

बजट में औडा ने खोडियार, लीलापुर, जासपुर और मणिपुर, साणंद में आगामी वर्ष में ड्रेनेज नेटवर्क बिछाने और एसटीपी बनाने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया है। इन इलाकों में स्ट्रोर्म वॉटर नेटवर्क के लिए 10 करोड़ आवंटित किए हैं। जलापूर्ति के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है। शांतिपुरा चौराहे पर भरे पानी (वेटलैंड), सनाथल तलाबा, नांदोली तालाब, गढिया तालाब के लिए बायोरेमिडियन्स का कार्य पांच करोड़ से किया जाएगा।

औडा भवन के लिए 10 करोड़, स्ट्रीट लाइट को 3 करोड़

बजट में औडा भवन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है। औडा के प्लॉट को सुरक्षित करने के लिए 15 करोड का प्रावधान है। तीन करोड़ के खर्च से विभिन्न टीपी स्कीमों में स्ट्रीट लाइट के जारी कार्यों को गति दी जाएगी।

कलोल, साणंद, दहेगाम, बारेजा में बनेंगे रोड

औडा के ग्रोथ सेंटर जैसे कि कलोल, साणंद, महेमदाबाद, दहेगाम, बारेज में नए रोड बनाए जाएंगे। इसके लिए वर्ष 2025-26 के बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किया है। मौजूदा रोड की मरम्मत के लिए 12 करोड़ आवंटित किए हैं।

प्लॉटों की बिक्री से 900 करोड की आय का अनुमान

औडा ने वर्ष 2025-26 में प्लॉटों की बिक्री के जरिए 900 करोड़ की आय प्राप्त करने का अनुमान व्यक्त किया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन मंजूर हुई है, उसके पहले चरण में 2025-26 में 630 करोड़ की लोन मिलने का अनुमान है।

Story Loader