
Gujarat: एआईएमआईएम नेता दानिश कुरैशी को भेजा जेल, शिवलिंग पर की थी आपत्ति जनक टिप्पणी
AIMIM leader Danish Qureshi sent to judicial custody
गुजरात में एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने कुरैशी को गुरुवार को मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया। पूछताछ के लिए रिमाण्ड की मांग की गई हालांकि अदालत ने जेल भेजने का निर्देश दिया। कुरैशी की ओर से जमानत की गुहार लगाई गई है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
कुरैशी ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर बुधवार को उसकी गिरफ्तारी की गई। उसकी खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) और आईटी एक्ट की धारा 295 (ए) के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।
कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद की ओर से उनके खिलाफ अहमदाबाद के नरोडा और वासणा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
अहमदाबाद में पारा 43.5 डिग्री
गुजरात में एक बार फिर तापमान बढऩे के चलते गर्मी का असर देखा गया। गुरुवार को अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंच गया। राज्य में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री तापमान सुरेन्द्रनगर का रहा। अन्य शहरों में कंडला में पारा 43.1 डिग्री, राजधानी गांधीनगर में 43, राजकोट में 42.9, अमरेली में 42.8, भुज में 42.4, वडोदरा में 41.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने दो दिन बाद तापमान में कमी आने के संकेत दिए हैं। संभावना जताई गई है कि शुक्रवार एवं शनिवार को भी गर्मी का ज्यादा जोर रहेगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक तापमान कम हो सकता है।
राजकोट में कांग्रेस के सौराष्ट्र जोन की बैठक
राजकोट में कांग्रेस नेताओं के सौराष्ट्र जोन की नव संकल्प बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के चिंतन शिविर में किए गए निर्णयों के अमल को लेकर मंथन किया गया। इसमें कांग्रेस के गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
19 May 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
