28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्मी ने जीता स्वर्ण, सुनीता ने रजत पदक

-अखिल भारतीय वायु सैनिक एनसीसी शिविर

2 min read
Google source verification
NCC Cadet, Laxmi Fauzdar

लक्ष्मी ने जीता स्वर्ण, सुनीता ने रजत पदक

अहमदाबाद. एनसीसी की 1 गुजरात एयर स्क्वाड्रन वडोदरा की कैडेट कॉरपोरल लक्ष्मी फौजदार ने स्किट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। वायु सेना के एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित अखिल भारतीय वायु सैनिक एनसीसी शिविर (एआईवीएससी-18) में लक्ष्मी ने यह पदक हासिल किया।

वहीं एनसीसी भावनगर की 3 गुजरात एयर स्क्वाड्रन की कैडेट सुनीता ने प्वाइंट 22 फायरिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
जोधपुर में गत 24 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित इस शिविर में गुजरात निदेशालय सहित एनसीसी के सभी 17 निदेशालयों ने भाग लिया था। इस शिविर में ड्रिल, एयरोमॉडलिंग, फ्लाइंग, फायरिंग (स्किट शूटिंग और प्वाइंट 22 फायरिंग) सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इस शिविर में गुजरात निदेशालय से 25 लडक़ों व 12 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। ये कैडेट गत तीन महीने से वडोदरा में प्रशिक्षणरत थे।

नए वर्ष पर लोगों से मिलेंगे राज्यपाल

गांधीनगर. गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने प्रकाश पर्व दीपावली और नूतन वर्ष के पावन अवसर पर राज्य के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व सुख-शांति और समृद्धि लाने में अहम होगा। राज्यपाल ने कामना की है कि नए वर्ष का शुभारंभ समाज में प्रेम, शांति, परस्पर संवाद को मजबूत बनाएगा और राष्ट्र व राज्य की उन्नति के नए शिखर पार करेगा।
नूतन वर्ष के अवसर पर राज्यपाल कोहली गुरुवार को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक राजभवन में आयोजित नूतन वर्ष मिलन समारोह में लोगों से मिलेंगे।


6.42 लाख श्रमिकों को 770 करोड़ का बोनस


अहमदाबाद. राज्य सरकार ने राज्य की औद्योगिक इकाइयों के 6.42 लाख श्रमिकों को 770 करोड़ का बोनस चुकाया गया। इस तरह राज्य सरकार ने इन श्रमयोगियों को दीपावली का उपहार दिया। इससे पहले गत वर्ष 2016-17 के दौरान 4 लाख 27 हजार 241 श्रमिकों को 582.67 करोड़ का बोनस चुकाया गया था।

भाजपा का मिलन समारोह 11 से

प्रदेश भाजपा का मिलन समारोह 11 नवम्बर से आरंभ होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने कहा कि यह समारोह आगामी 19 नवम्बर तक चलेगा। यह समारोह सभी 33 जिलों व 8 महानगरपालिका क्षेत्र में आयोजित होगा।

Story Loader