
Amardabad's heart stops in the sun
अहमदाबाद।रक्तदान में अहमदाबाद का स्थान शीर्ष शहरों में आता है, लेकिन अंगदान के मामले में अभी ऐसा नहीं हो पाया है। मंगलवार को शहर के ब्रेन डेड हुए एक युवक के हृदय समेत महत्वपूर्ण अंग दान में दिए हैं। युवक के हृदय से सूरत निवासी एक महिला को नया जीवन मिला है तो अन्य चार को किडनी, लीवर एवं पैंक्रियास से जिन्दगी मिली है।
शहर के सरदारनगर निवासी बीस वर्षीय कौशल सुनील गोस्वामी (२०) सोमवार को मोटरसाइकिल से रिवरफ्रंट से गुजर रहा था। एकाएक टायर से निकली हवा के कारण यह सडक़ पर गिर गया। लोगों ने उसे शाहीबाग स्थित राजस्थान अस्पताल में पहुंचाया जहां उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया।
राजस्थान अस्पताल के चेयरमैन गौतम जैन ने बताया कि अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. कैरव एस. शाह, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. जे.के. परमार और सीनियर मैनेजर (जनसंपर्क अधिकारी) भूमिका मेहता समेत अन्य स्टाफ ने मरीज के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। जिस पर वे राजी हो गए। मरीज के पिता सुनील का मानना है कि अब उनके पुत्र का अक्स उन पांच मरीजों में देखा जा सकेगा, जिनका जीवन उनके बेटे के कारण बच गया।
चैयरमैन गौतम जैन का कहना है कि अहमदाबाद में संभवत: पहली बार किसी अस्पताल की ओर से किए गए हार्ट डॉनेट से किसी की जान बची है। इसका श्रेय उन्होंने मरीज के परिजनों और जागरुक अस्पताल की टीम को दिया है। कौशल के हृदय को सिम्स अस्पताल में भेजा गया] जबकि किडनी, लीवर एवं पैंक्रियास(अग्नाशय) को सिविल अस्पताल स्थित किडनी अस्पताल में भेजा।
सिम्स अस्पताल में चौथा सफल ट्रान्सप्लान्ट
उधर, सिम्स अस्पताल में मंगलवार को लगातार चौथा सफल हृदय प्रत्यारोपण हो गया। सिम्स अस्पताल के चैयरमैन डॉ. केयूर परीख ने बताया कि राजस्थान अस्पताल में भर्ती ब्रेन डेड मरीज के हृदय का मंगलवार तडक़े सफल प्रत्यारोपण किया। इससे एक महिला को नया जीवन मिला है। इस प्र्रत्यारोपण को करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने दावा किया है कि अहमदाबाद में पहली बार हृदय दान में मिला है। सूरत निवासी रेखाबेन नावडिया (४२) को कौशल का हृदय ट्रान्सप्लान्ट किया गया है। सूरत के एक चिकित्सक की पत्नी रेखाबेन एक वर्ष से सिम्स अस्पताल के संपर्क में थीं। वह पेसमेकर्स की मदद से भी उपचार करा चुकी थी। जिसे सोमवार रात को सूरत से बुलाया गया और मंगलवार रात को उसका सफल ट्रान्सप्लांट किया गया। डॉ. शाह ने बताया कि रेखाबेन अब अच्छा जीवन जी सकेगी।
Published on:
06 Oct 2017 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
