
Ambaji temple: पहली फरवरी से खुलेगा अंबाजी मंदिर, दर्शन के लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग
पालनपुर. कोरोना के मामले कम होने के बाद प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए पहली फरवरी से खुलेगा। हालांकि दर्शन के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट की ओर से यह कहा गया है कि कोविड दिशानिर्देशों के साथ मंगलवार से दर्शनार्थियों के लिए अंबाजी मंदिर में दर्शन होंगे।
दर्शन का समय सुबह साढ़े सात से लेकर अपराह्न साढ़े 11 बजे, दोपहर बाद साढ़े 12 बजे से सवा 4 बजे तक और शाम 7 से 9 बजे तक रहेगा। 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग ही दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए ट्रस्ट की वेबसाइट पर प्रत्येक दर्शनार्थी को पंजीकरण कराना होगा। जिस दर्शन करना हो उस दिन की तारीख डालनी होगी। इसके बाद उपलब्ध स्लॉट व समय नियत करना होगा। अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, आईडी प्रूफ जैसी जानकारी भी दर्ज करानी होगी। वैक्सीन के दोनों डोज के सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे।
सफलता पूर्वक ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद दर्शन के पास ई-मेल पर पीडीएफ के रूप में प्राप्त होगा। इसे प्रवेश द्वार पर सॉफ्ट या हार्ड कॉपी के रूप में दिखाना होगा। हर घंटे के ऑनलाइन स्लॉट में अधिकतम 150 लोगों को ही दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीन के पहले डोज का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तापमान जांचकर प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ट्रस्ट ने 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों व छोटे बच्चों को घर से ही दर्शन की अपील की है।
Published on:
29 Jan 2022 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
