24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video Ahmedabad : छह माह से बंद पड़े हाटकेश्वर ब्रिज को देखने पहुंचे मनपा आयुक्त

विधानसभा में भी उठा था मुद्दा

Google source verification

अहमदाबाद. शहर के हाटकेश्वर में बंद हालत में पड़े ब्रिज को देखने के लिए मंगलवार को मनपा आयुक्त एम. थेनारसन व शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव मुकेश कुमार पहुंचे।

हाटकेश्वर में पांच वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए इस ब्रिज को पिछले छह माह पूर्व बंद किया गया था। बार-बार मरम्मत करने की जरूरत के कारण इस ब्रिज की लैब में जांच की गई तो हल्की गुणवत्ता का सामान उपयोग में लाए जाने की बात सामने आई थी। इस संबंध में मुद्दा विधानसभा में भी उठा था। लंबे समय से ब्रिज के बंद होने से परेशानी हाटकेश्वर के स्थानीय नागरिकों ने जमकर विरोध भी किया था। जिसके बाद मंगलवार को मनपा आयुक्त और शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव के साथ-साथ मनपा के इन्जीनियर समेत एक टीम ब्रिज को देखने पहुंची। इस ब्रिज की मरम्मत या नए सिरे से बनने के संबंध में अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। यह तय है कि हाटकेश्वर में इस ब्रिज को तैयार होने में अभी वक्त लगेगा।