20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी गांधीनगर में एएमसी स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए रोबोट, मोटर, जनरेटर

विज्ञान ज्योति कार्यशाला में 6 से 8 के 25 विद्यार्थियों ने सीखा डिजाइन का गणित

less than 1 minute read
Google source verification
IIT Gandhinagar

आईआईटी गांधीनगर में एएमसी स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए रोबोट, मोटर, जनरेटर

गांधीनगर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी गांधीनगर) की प्रयोगशाला में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) संचालित १५ स्कूलों के २५ विद्यार्थियों ने खुद ही रोबोट, मोटर और जनरेटर बनाए। लेजर से वस्तुओं को काटना सीखा तो 3 डी प्रिंटर के जरिए कैसे कुछ भी डिजाइन किया जा सकता है। उसे अंगूठी बनाकर सीखा।
एएमसी की 15 स्कूलों के २५ विद्यार्थियों को यह मौका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की आर्थिक मदद से आईआईटी में शुरू की गई विज्ञान ज्योत कार्यशाला के तहत मिला।
कक्षा छह से लेकर आठ में पढऩे वाले विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) विषय में रुचि विकसित करने के लिए शुरू की गई इस कार्यशाला में आईआईटी के विद्यार्थियों की ओर से मनपा स्कूलों के बच्चों को बारीकी से विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और तकनीक की जानकारी दी जाती है। वे बच्चों को न सिर्फ इससे जुड़े प्रोजेक्ट बनाकर सिखाते हैं, बल्कि खुद भी बच्चों को ऐसे प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाते हैं।
२१ जनवरी से शुरु हुई पांच दिवसीय आवासीय इस कार्यशाला में शिरकत करने वाले ओढव करसनगर गुजराती शाला नंबर -1 के 8 वीं के छात्र हार्दिक परमार ने कहा कि हमने इन पांच दिनों के दौरान बहुत सारी रचनात्मक गतिविधियां कीं। संस्थान में विज्ञान और गणित के विभिन्न प्रयोग और मॉडल दिखाए इसके अलावा हमने थ्रीडी प्रिटिंग तकनीक के माध्यम से खुद की अंगूठी को भी डिजाइन किया। डिजाइन के पीछे के गणित को भी समझा। छात्रों का सुबह से लेकर रात तक व्यस्त कार्यक्रम था इसके बावजूद भी बच्चों ने कहा कि उन्हें ऊबाउपन महसूस नहीं हुआ।