
ahmedabad
अहमदाबाद।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 जुलाई को अहमदाबाद के एक दिनी दौरे पर आ रहे हैं। पहले उनका दौरा तीन दिनों का था, लेकिन यह दौरा अब दिन का ही होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने बताया कि मंगलवार को शाह सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे। पार्टी मुख्यालय कमलम में मंत्रिमंडल के सदस्यों, संसदीय सचिवों, सचेतक, उप सचेतक, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व उपमुख्यमंत्री अनुकूलता के हिसाब से बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सांसदों व विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। वाघाणी के अनुसार शाह सुबह 11 बजे गांधीनगर के टाउन हॉल में सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
दोपहर बाद 2 बजे गांधीनगर के रामकथा मैदान में उत्तर गुजरात के पेज प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें कच्छ को छोड़कर अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली व पाटण के पेज प्रमुख व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। वाघाणी के अनुसार अब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह जूनागढ़ में सौराष्ट्र, नडियाद में मध्य जोन तथा दक्षिण जोन के पेज प्रमुखों का सम्मेलन नवसारी में आयोजित किया जा चुका है। कच्छ के लिए अलग से पेज प्रमुखों का सम्मेलन होगा। कच्छ बड़ा जिला है और इसके लिए अलग से सम्मेलन के लिए शाह से गुहार लगाई गई है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संदेश आया...
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने अमित शाह के राज्य के तीन दिनों के दौरे की जानकारी दे रहे थे कि इस बीच उन्हें यह मैसेज मिला कि शाह का दौरा एक दिन का ही रहेगा।
इससे पहले वाघाणी ने 9 जुलाई से 11 जुलाई तक शाह के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा दे दिया था। दौरे को संक्षिप्त करने का कारण वाघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कई काम होते हैं और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर प्रत्याशी को लेकर चर्चा भी की जानी है।
एनडीए प्रत्याशी कोविंद भी आएंगे
शाम को छह बजे वे एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ता उनका सम्मान करेंगे। शाम साढ़े छह बजे गांधीनगर स्थित स्वर्णिम संकुल में पार्टी के कार्यालय में बैठक करेंगे। इस अवसर पर कोविंद भाजपा के विधायकों, सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मार्गदर्शन देंगे। वे पहले 13 जुलाई को आने वाले थे। शाह के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी रहेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
