
मृतक अमित खूंट।
राजकोट. जिले की गोंडल तहसील के रीबडा गांव के युवक अमित खूंट की आत्महत्या के 24 घंटे बाद परिजनों ने शव स्वीकार किया। इसके बाद मंगलवार दोपहर में रीबडा में पुलिस बंदोबस्त के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। गांव के श्मशान में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
रीबडा निवासी अमित खूंट ने किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। मृतक के बड़े भाई मनीष ने अनिरुद्धसिंह, उनके पुत्र राजदीपसिंह और राजकोट की दो युवतियों के खिलाफ तहसील पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
अमित के परिजनों ने अनिरुद्धसिंह सहित अन्य आरोपियों को पकड़ने तक शव स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। सोमवार देर शाम को मृतक के शव को कोल्ड रूम में रखा गया। जिला पुलिस प्रमुख अधीक्षक हिमकर सिंह ने आरोपियों को पकड़ने की आश्वासन दिया, इसके बाद परिजनों ने मंगलवार दोपहर में शव स्वीकार किया। इस मामले में एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष जांच की जाएगी।
मृतक की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से रीबडा गांव में निकली। अंतिम यात्रा में गणेश गोंडल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल टोलिया, मार्केटिंग यार्ड के वाइस चेयरमैन धर्मेंद्रसिंह जाडेजा सहित अन्य प्रमुख लोग, मित्र और ग्रामीण शामिल हुए। मृतक अमित खूंट
Published on:
06 May 2025 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
