16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMTS : 96  और बसें चलेंगी BRTS कॉरिडोर से बाहर

AMTS: 96 more buses will run out of BRTS corridor

less than 1 minute read
Google source verification
AMTS : 96  और बसें कल से चलेंगी BRTS कॉरिडोर बाहर

AMTS : 96  और बसें कल से चलेंगी BRTS कॉरिडोर बाहर

अहमदाबाद. शहर में बीआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस की बसों को धीरे-धीरे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बुधवार से विविध रूटों की और ९६ बसों को कॉरिडोर से बाहर चलाने का निर्णय किया है।
महानगरपालिका प्रशासन के अनुसार एस.टी. वर्कशोप (पाटिया) से अमदूपुरा व प्रेमदरवाजा होकर दिल्ली दरवाजा तक बीआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस ६६/३, ६६/४ एवं १२५ रूट नंबर की बसों को बुधवार से आम ट्रैफिक में चलाया जाएगा। इसी तरह से एस.टी. वर्कशोप से अमदूपुरा तक कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस रूट नंबर १२७, १२८, अमदूपुरा से जी.डी. हाईस्कूल तक चलने वाली रूट नंबर १२३/१, १२३ शटल, प्रेम दरवाजा से दिल्ली दरवाजा तक कॉरिडोर में चलने वाली रूट नंबर ४६, ४७, ६६/३ शटल, १३७ शटल, १३७/१, कृष्णनगर से ठक्करबापानगर एप्रोच तक चलने वाली एएमटीएस की रूट नंबर ५६, ठक्करबापानगर एप्रोच से एस.टी. वर्कशोप तक चलने वाली ५८ रूट नंबर की बसों को आगामी एक जनवरी (बुधवार) से आम ट्रैफिक में चलाया जाएगा। बुधवार से बीआरटीेस कॉरिडोर से बाहर की गईं विविध रूटों की कुल ९६ बसें हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी एएमटीएस की विविध रूटों की बसों को बीआरटीएस कॉरिडोर से बाहर किया जा चुका है।