
AMTS : 96 और बसें कल से चलेंगी BRTS कॉरिडोर बाहर
अहमदाबाद. शहर में बीआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस की बसों को धीरे-धीरे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बुधवार से विविध रूटों की और ९६ बसों को कॉरिडोर से बाहर चलाने का निर्णय किया है।
महानगरपालिका प्रशासन के अनुसार एस.टी. वर्कशोप (पाटिया) से अमदूपुरा व प्रेमदरवाजा होकर दिल्ली दरवाजा तक बीआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस ६६/३, ६६/४ एवं १२५ रूट नंबर की बसों को बुधवार से आम ट्रैफिक में चलाया जाएगा। इसी तरह से एस.टी. वर्कशोप से अमदूपुरा तक कॉरिडोर में चलने वाली एएमटीएस रूट नंबर १२७, १२८, अमदूपुरा से जी.डी. हाईस्कूल तक चलने वाली रूट नंबर १२३/१, १२३ शटल, प्रेम दरवाजा से दिल्ली दरवाजा तक कॉरिडोर में चलने वाली रूट नंबर ४६, ४७, ६६/३ शटल, १३७ शटल, १३७/१, कृष्णनगर से ठक्करबापानगर एप्रोच तक चलने वाली एएमटीएस की रूट नंबर ५६, ठक्करबापानगर एप्रोच से एस.टी. वर्कशोप तक चलने वाली ५८ रूट नंबर की बसों को आगामी एक जनवरी (बुधवार) से आम ट्रैफिक में चलाया जाएगा। बुधवार से बीआरटीेस कॉरिडोर से बाहर की गईं विविध रूटों की कुल ९६ बसें हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी एएमटीएस की विविध रूटों की बसों को बीआरटीएस कॉरिडोर से बाहर किया जा चुका है।
Published on:
30 Dec 2019 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
