18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आणंद : तुलसी नाले का निर्माणकार्य बाधित

भाजपा पार्षदों ने की निर्माणकार्य पूर्ण करने की मांग, कलक्टर को ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Memorandum to the collector

आणंद : तुलसी नाले का निर्माणकार्य बाधित

आणंद. शहर में तुलसी नाले (गरनाला) का निर्माणकार्य बाधित होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा पार्षदों ने कलक्टर को ज्ञापन देते हुए नाले का निर्माणकार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आणंद शहर से गामडी गांव के मार्ग पर स्थित रेलवे नाला सकरा होने से स्थानीय लोगों ने नाले को चौड़ा करने की मांग की थी, जिसके चलते १० महीनों से नाले को चौड़ा करने का कार्य जारी है, लेकिन पिछले चार महीनों से निर्माणकार्य बाधित होने के कारण लोगों को आणंद शहर में आवागमन के लिए करीब दो-तीन किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। विद्यार्थी व स्थानीय लोग दो-तीन किलोमीटर घूमकर जाने की बजाए जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करके जाते हैं।
ऐसे में आणंद नगरपालिका की उपाध्यक्ष अमिबेन दणांक (भाजपा) , भाजपा पार्षध जिज्ञेश पटेल, मधुबेन गोहिल सहित पार्षदों ने मंगलवार को कलक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा है कि तुलसी नाले का निर्माणकार्य फिलहाल बंद है और कब चालू होगा, यह तय नहीं। मानसून के दौरान नाले में पानी भर जाता है, जिससे पानी के निकाल की योग्य व्यवस्था करने और जब तक नाले का कार्य पूर्ण नहीं तब तक अस्थायी स्तर पर नाले से दुपहिया वाहनों के आवागमन की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही नाले के मार्ग पर कपची डालकर अस्थायी मार्ग बनाने की मांग की है।