अहमदाबाद

आणंद : चार लेन वाली सड़क का रीसरफेस कार्य आरंभ

आणंद. स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में भालेज ओवरब्रिज-इस्माइल नगर-लिंगडा तक 33 करोड़ रुपए की लागत से वार लेन वाली 19 किलोमीटर लंबी सड़क का रीसरफेस कार्य शनिवार को आरंभ किया गया।सांसद मितेश पटेल, विधायक योगेश पटेल ने कार्य का शुभारंभ किया। 19 किलोमीटर लंबी सड़क में से एक किलोमीटर सड़क […]

less than 1 minute read

आणंद. स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में भालेज ओवरब्रिज-इस्माइल नगर-लिंगडा तक 33 करोड़ रुपए की लागत से वार लेन वाली 19 किलोमीटर लंबी सड़क का रीसरफेस कार्य शनिवार को आरंभ किया गया।
सांसद मितेश पटेल, विधायक योगेश पटेल ने कार्य का शुभारंभ किया। 19 किलोमीटर लंबी सड़क में से एक किलोमीटर सड़क आरसीसी और 18 किलोमीटर सड़क पर रीसरफेस किया जाएगा। यह सड़क आणंद मनपा, आणंद तहसील और उमरेठ तहसील से होकर गुजरती है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।

Published on:
17 May 2025 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर