19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लू व्हेल गेम में एक और आत्महत्या!

विश्वभर में कई बच्चों को शिकार बना चुके जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल’ से गुजरात में भी एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है। बनासकांठा जिले की पालनपु

2 min read
Google source verification
Blue Whale Game

Blue Whale Game

अहमदाबाद।विश्वभर में कई बच्चों को शिकार बना चुके जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल’ से गुजरात में भी एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है। बनासकांठा जिले की पालनपुर तहसील के मालण गांव के अशोक ठाकोर (मालूणा) (२०) ने गुरुवार को अहमदाबाद के सरदारब्रिज से साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उसका शव मिला। आत्महत्या करने से पहले अशोक ने एक वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड किया।

जिसमें उसने इस गेम के चलते आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। हालांकि शहर पुलिस की अब तक की जांच में कैंसर की बीमारी से तंग होकर आत्महत्या की बात भी कही जा रही है।‘मुझे माफ कर देना’ : वीडियो में अशोक कहता है कि ‘मैं मौत से पहले ये वीडियो बना रहा हूं। सब कोई मुझे माफ कर देना।

मैं अपनी मम्मी और सिस्टर से बहुत प्यार करता हूं। लेकिन मैं अब जीना नहीं चाहता, इसलिए मैं अब सुसाइड कर रहा हूं। मैं घर से ४९ हजार रुपए चुराकर मुंबई गया था फ्रेन्ड के साथ। लेकिन वहा बहुत बारिश होने के कारण मैं वहां सुसाइड नहीं कर पाया। वापस अहमदाबाद आया हूं। यहां सुसाइड करूंगा अभी। बैंग में जो पैसे है वो मेरी फेमिली को दे देना मैं अपने फ्रेन्ड को साथ में लेके गया था। वो बैग उसके पास है और मोबाइल भी उसके पास है।

मोबाइल में मेरी फैमिली के सब फोन नंबर हैं। उनको कॉल करके बता देना के उनका भाई, उनका बेटा अब इस दुनियां में नहीं रहा है। इसलिए मैने ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड किया था और आज मेरा लास्ट स्टेप है तो सुसाइड कर रहा हूं। मैं अभी तो मै इस दुनिया से जा रहा हूं किसी को भी गलती से मैने दुख पहुंचाया हो तो माफ कर देना। मैं अपने सुसाइड के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। मैं पालनपुर तहसील के मालण गांव का रहने वाला हूं। प्लूज मुझे माफ कर देना। ’

बीमारी के चलते उठाया कदम : पुलिस

साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक जे.ए.भगोरा ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह उसकी कैंसर की बीमारी होने की संभावना है। ब्लू व्हेल गेम के चलते आत्महत्या की हो ऐसा उनकी जांच में अब तक सामने नहीं आया है। जांच जारी है। अशोक २९ अगस्त को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में जांच कराने आया था। उसने ३१ अगस्त को सरदार ब्रिज से छलांग लगाई थी। शव एक सितंबर को बरामद हुआ।

बीमारी नहीं थी, मोबाइल में लगा रहता था : परिजन

मृतक के परिजनों व समाज के अग्रणियों का कहना है कि अशोक को कैंसर की बीमारी नहीं थी। वह मोबाइल में ही दिनभर लगा रहता था। सुनते हैं उसमें कोई ऐसा गेम खेलता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। उसके पिता का देहांत काफी समय पहले हो चुका है। मां और तीन बहनें हैं।


३० को पोस्ट लिखी, ३१ को अपलोड किया वीडियो

अशोक ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर ३० अगस्त की दोपहर को आत्महत्या करने जा रहा होने की पोस्ट भी लिखी थी। आत्महत्या से ठीक पहले ही एक वीडियो भी फेसबुक लाइव के जरिए पोस्ट किया। जिसमें वह हिंदी भाषा में बोलता हुआ सुनाई देता है। यह पोस्ट व वीडियो अपलोड करने के बाद कई लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए लिखा। उसके मित्रों ने भी उसे यह कदम उठाने से इनकार किया। परिजनों के बारे में सोचने के लिए भी लिखा।