
Gujarat Hindi News : बारिश के बीच सेना के जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की विजयनगर तहसील के खरोल गांव Kharol Villege में रविवार को सेना के जवान प्रवीण कुमार पटेलिया Army Jawan Praveen Kumar Pateliya के पार्थिव शरीर का बारिश Rain के बीच गार्ड ऑफ ऑनर Guard Of Honour के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर खरोल गांव के साथ ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग Villagers उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार के समय सबकी आंखें नम थीं।
खरोल गांव के निवासी प्रवीण कुमार पटेलिया का असम में ड्यूटी के दौरान बीमार Ilness होने की वजह से उसे गुवाहाटी Guwahati के मिलिट्री अस्पताल Militry Hospital में दाखिल कराया गया था। उपचार के दौरान गत 21 जुलाई को अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के पश्चात घर में शोक का वातावरण हो गया। असम से जवान के पार्थिव शरीर Dead Body को हवाई मार्ग By Air से अहमदाबाद Ahmedabad और वहां से सड़क के रास्ते से खरोल लाया गया। इस दौरान पूरे गांव और आस पास के गांवों के निवासियों villagers के साथ ही सैकड़ों लोग एक्त्र हो गए।
जवान की अंतिम यात्रा funeral procession 22 जुलाई को उसके घर से निकाली गई। इस दौरान कमांडो डी.के तिवारी, हवलदार अश्विन पटेल और अन्य जवानों के अलावा पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित लोग लगातार ' जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रवीण तेरा नाम रहेगा के' नारे लगाते रहे। अंतिम संस्कार के समय भी उसके घर से लेकर श्मशान तक बारिश होती रही। मजबूरी में बारिश के बीच ही गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसके अंतिम विदाई दी गई।
Published on:
25 Jul 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
