
जामनगर में बिजली गिरने से सेना के जवान की मौत
जामनगर/हिम्मतनगर. जामनगर शहर में शुक्रवार को बारिश के बीच गिरी बिजली से आर्मी के एक जवान की मौत हो गई। सौराष्ट्र एवं उत्तर गुजरात के विविध भागों में शनिवार को भी बारिश जारी रही। सबसे अधिक दो इंच पानी उत्तर गुजरात की पोशीना तहसील में गिरा।
जाननकारी के अनुसार आर्मी क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली गिरने के कारण २८ वर्षीय आर्मी के एक जवान की मौत होने की खबर है। बताया गया है कि बिजली से झुलसने के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई। इसके अलावा शहर के फीजियोथेरेपी कॉलेज के निकट सुभाषपरा में भी बिजली गिरने से विद्युत उपकरणों को नुकसान हुआ है। जामनगर समेत सौराष्ट्र के विविध भागों में लगातार तीसरे दिन भी शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई।
इसके अलावा साबरकांठा जिले की पोशीना तहसील में शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई। करीब दो इंच पानी बरसने के कारण विविध भागों में पानी भर गया। अच्छी बारिश के कारण किसानों ने मक्का, उड़द, मूंग तथा कपास समेत विविध फसलों की बुवाई भी की। पोशीना में मौसम की करीब ३९ इंच बारिश हो चुकी है। इसके अलावा अन्य जगहों पर अच्छी बारिश जारी है जिससे किसानों में खुशी व्याप्त है।
आज और कल भी भारी बारिश संभव
तापमान में आंशिक वृद्धि
अहमदाबाद. राज्य के कुछ भागों में रविवार एवं सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बादलों की आवाजाही के बीच अहमदाबाद समेत कुछ शहरों में तापमान में आंशिक वृद्धि हुई है। आद्र्रता की मात्रा भी बढ़ी है जिससे उमसभरी गर्मी फिर से महसूस हुई।
सौराष्ट्र एवं उससे सटे इलाकों में शनिवार सुहबह साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रहा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार को नवसारी, वलसाड, पंचमहाल, वडोदरा, महिसागर, छोटा उदेपुर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर एंव गिरसोमनाथ जिलों के कुछ-कुछ भागों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा सोमवार को दाहोद, महिसागर, छोटा उदेपुर, नवसारी, वलसाड, तापी, दमण, अरवल्ली, वडोदरा, पंचमहाल, नर्मदा, सूरत, अमरेली, भावनगर, गिरसोमनाथ एवं बोटाद जिलों के कुछ-कुछ भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
अहमदाबाद की हवा में शनिवार को आद्र्रता की अधिकतम मात्रा ९२ फीसदी तक होने के कारण गर्मी महसूस हुई। शहर में अधिकतम तापमान भी ३४ डिग्री के करीब पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों की तुलना में में आंशिक वृद्धि हुई है। राज्य में भुज का तापमान सबसे अधिक ३६ डिग्री के समीप तक पहुंच गया।
Published on:
07 Sept 2019 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
