अहमदाबाद. शहर में सार्वजनिक जगहों और सडक़ों पर भटकते मवेशियों के उपद्रव को रोकने के प्रयास जारी हैं। महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की ओर से पिछले कुछ दिनों से अभियान जारी है। शनिवार को भी विभाग की ओर से शहर के विविध इलाकों से 136 भटकते मवेशियों को पकड़ा।
सीएनसीडी विभाग की ओर से शनिवार को असारवा, मेघाणीनगर,सैजपुर बोघा, नरोडा, नरोडा जीआईडीसी, नाना चिलोडा, मूठियागाम, खोखरा, ओढव, रामोल में कार्रवाई की गई। भाईपुरा, अर्बुदानगर, आदिनाथनगर, वटवा, विराटनगर, ठक्करनगर, बापूनगर के साथ-साथ निकोल, वस्त्राल, लांभा, बेहरामपुरा, शास्त्रीनगर, राणिप, वाडज, साबरमती, चांदलोडिया, प्रगतिनगर, चांदखेड़ा, घूमा, गोता, मकरबा तथा सरखेज समेत शहर के सात जोन के विविध क्षेत्रों में भटकते पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की गई। सबसे अधिक 33 मवेशियों को उत्तर पश्चिम जोन से पकड़ा गया। दक्षिण जोन से 26, पूर्व जोन से 23, पश्चिम से 20, उत्तर व दक्षिण-पश्चिम से 14-14 और मध्यजोन से छह मवेशियों को पकड़ा गया। इस दौरान अवैध चारा बिक्री करते हुए लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए विभाग ने 13 हजार किलो घास बरामद किया।