
File photo
गुजरात में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। मंगलवार को एक ही दिन में राज्य में 108 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें लगभग 60 मरीज अहमदाबाद के बताए जा रहे हैं।शहर में पिछले एक सप्ताह में ही दो महिलाओं की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में नए 108 मरीजों के साथ ही कुल एक्टिव केस 461 पर पहुंच गए हैं। इन मरीजों में से स्थिति खराब होने पर 20 को राज्य के विविध अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में आठ माह के बच्चे समेत तीन भर्ती हैं। राज्य में कुल 441 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 43 की स्थिति ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है।
दूसरी ओर राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मरीज अहमदाबाद शहर में बताए जा रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हाल में कोरोना के जो मरीज सामने आ रहे हैं उनमें ओमिक्रोन पेटा टाइप वैरिएंट के एलएफ 7.9 और एक्सएफजी के हैं। इस वैरिएंट के लक्षण माइल्ड बुखार, सर्दी और खांसी होते हैं।
Updated on:
03 Jun 2025 10:11 pm
Published on:
03 Jun 2025 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगुजरात
ट्रेंडिंग
