
बी.जे. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने की भूख हड़ताल
अहमदाबाद. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के विरोध में गुरुवार को अहमदाबाद शहर के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में लगभग तीन सौ मेडिकल के विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल में जूनियर मेडिकल एसोसिएशन (जेडीए) का भी समर्थन था।
अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल परिसर में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठे। एनएमसी बिल को रद्द करने की मांग के साथ इन विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गुजरात इकाई, जेडीए का समर्थन रहा।
आईएमए (गुजरात) के सचिव डॉ. कमलेश सेनी ने बताया कि एनएमसी बिल किसी भी माइने में चिकित्सकों के हित में नहीं है। इस विधेयक को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के एसोसिएसन की ओर हरेक राज्य में एक जगह पर भूख हड़ताल का निर्णय किया गया था, जिससे गुजरात के अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन में सुबह से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल की गई थी। इस दौरान अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विपिन पटेल, डॉ. मेहुल व जेडीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
01 Aug 2019 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
