अहमदाबाद.शहर में रविवार को बारिश के बीच निर्णयनगर इलाके में लोगों ने बाबा रामदेव का नेजा निकाला। डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए लोग बाबा रामदेव की घोड़े पर सवार प्रतिकृति लेकर यात्रा के रूप में निर्णयनगर गरनाला के पास से गुजरे। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं का उत्साह बारिश में भी देखते ही बन रहा था।