28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : बहुचराजी को अर्पित होगी 20 लाख रुपए की सोने की चुंदड़ी

सोने से सुशोभित होंगी माता बहुचराजी

2 min read
Google source verification
Gujarat News : बहुचराजी को अर्पित होगी 20 लाख रुपए की सोने की चुंदड़ी

Gujarat News : बहुचराजी को अर्पित होगी 20 लाख रुपए की सोने की चुंदड़ी

मेहसाणा. चैत्र पूनम को मेहसाणा स्थित माता बहुचराजी मंदिर में माता को 20 लाख रुपए कीमत की सोने की चुंदड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन मंदिर को सुंदर फूलों से शृंगारित किया जाएगा। करीब दो साल बाद आगामी चैत्र शुक्ल चतुदर्शी 15 अप्रेल से स्थाई तौर पर भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीदास पटेल ने बताया कि कोरोना काल के कारण दो साल बाद इस साल 14 से 16 अप्रेल के दौरान चैत्र पूनम का मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेला में हजारों की संख्या मेंं श्रद्धालु माता जी का दर्शन करने शंखलपुर पहुंचेंगे। इन सभी को निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था के तहत 14 अप्रेल से फिर से स्थाई तौर पर इस सेवा कार्य को शुरू किया जाएगा।

वहीं बाला त्रिपुरा सुंदरी माता बहुचरा के प्राकट्य दिवस चैत्र पूनम 16 अप्रेल को माता भक्त नरभेराम मावजी सोरिया परिवार की तरफ से 20 लाख के खर्च से तैयार किया गया सोने की चुंदड़ी माता को अर्पित की जाएगी। वहीं मंदिर को फूलों से शृंगारित करने की व्यवस्था हसमुख माली की ओर से की जाएगी।


रात में पशु पकडऩे गए मनपाकर्मी कुएं में गिरा
राजकोट . जूनागढ़ में गुरुवार रात सड़क पर भटकते पशु (सांढ़) को पकडऩे गया मनपा का कर्मचारी कुएं में गिर गया। उसे हल्की चोट लगी। दमकलकर्मियों ने उसे बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार जिले के जंगल से सटे राजस्व क्षेत्र में खुला कुआं जंगली जानवरों और निवासियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। जूनागढ़ शहर के जोशीपरा के आदेशनगर और शंभुनगर में पिछले काफी समय से एक सांढ़ का आतंक होने से मनपा को शिकायत की गई थी। इसके बाद गुरुवार को मनपा की टीम सांढ़ को पकडऩे पहुंची। इसी दौरान मनपा का एक कर्मचारी मुस्ताक खोखरा (50) कुएं में गिर गया। 40 फीट गहरे कुएं में 7 फीट पानी भरा था। इसके बाद सांढ़ को पकडऩे का काम छोड़कर दमकल को बुलाया। दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद किसी तरह कर्मचारी को बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।