18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध

राज्य सरकार ने बच्चों एवं युवाओं के लिए प्राणघातक हो रहे ब्लू व्हेल गेम पर गुजरात में प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसके लिए राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को

2 min read
Google source verification
Blue Whale Games

Blue Whale Games

गांधीनगर।राज्य सरकार ने बच्चों एवं युवाओं के लिए प्राणघातक हो रहे ब्लू व्हेल गेम पर गुजरात में प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसके लिए राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इस सन्दर्भ में जरूरी हुआ तो अध्यादेश भी लाया जा सकता है।

सोशलमीडिया पर खेले जाने वाले इस खेल के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य में बच्चे, युवक ब्लू व्हेल गेम का शिकार होकर आत्महत्या न करें। वे बर्बाद न हों, इसके लिए राज्य सरकार राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबन्ध को लेकर योग्य कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव एवं गृह विभाग को आदेश दिया गया। इसके आधार पर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करके सभी विभागों को आदेश दिया है कि बच्चे इस गेम का भोग न बनें, इसके लिए सतर्कता बरती जाए।

सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सूचित किया गया है कि विद्यार्थियों को ब्लू व्हेल गेम से दूर रखने के लिए सतर्कता के सभी कदम उठाएं। स्थानीय स्कूलों में अभिभावकों एवं प्रशासन की ओर से बैठकें की जाएं। केन्द्रीय इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय की ओर से सभी सेवा प्रदाताओं को उनके प्लेट फार्म से इस गेम को दूर करने की अपील भी कई गई है। राज्य सरकार प्रदेश के किसी भी युवक-बच्चे को ब्लू व्हेल गेम का भोग बनने से बचाने के लिए जरूरी हुआ तो अध्यादेश भी लाएगी।

चार दिन में १४.७५ लाख का रिफंड

मुंबई में भारी बारिश के कारण रद्द हुई लम्बी दूरी की ट्रेनों के कारण सूरत रेलवे स्टेशन से अगस्त के अंतिम चार दिन में यात्रियों को करीब १४.७५ लाख रुपए का रिफंड दिया गया। इस दौरान मैन्युअली रिफंड की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें करीब पचास हजार रुपए का रिफंड दिया गया।

अगस्त के आखिरी हफ्ते में मुम्बई में भारी बारिश के कारण चार दिन तक लम्बी दूरी की कई ट्रेन रद्द करने पड़ी थीं। इनमें मुम्बई से राजस्थान, मध्य प्रदेश, अहमदाबाद, भावनगर, दिल्ली, इंदौर, जम्मूतवी जाने वाली दर्जनों ट्रेन शामिल थीं। रेलवे ने यात्रियों को रिफंड देने के लिए स्टेशन पर अलग से काउंटर बनाए थे।

सूरत स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि २८ अगस्त को सूरत आरक्षण केन्द्र से करीब २.५८ लाख रुपए का रिफंड दिया गया। अगले दिन २९ अगस्त को रिफंड राशि ४ लाख को पार कर गई। ३० अगस्त को करीब ४.२३ लाख और 31 अगस्त को ३.३९ लाख रुपए का रिफंड दिया गया। मैन्युअली रिफंड सबसे अधिक ३० अगस्त को दिया गया। इस दिन पश्चिम रेलवे ने २१ से अधिक ट्रेन कैंसिल कर दी थीं।