इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने कहा कि वसीम खलीफ की वटवा में बीबी तलाब के पास कलापी हेयर सलून नाम से दुकान है। गुरुवार की देर शाम को मोहिदखान पठान इस हेयर सलून में बाल कटवाने गया था। बाल काटने के बाद वसीम ने उससे पैसों की मांग की। पैसे देने से मोहिद ने इनकार कर दिया। पैसों को लेकर वसीम और मोहिदखान में कहासुनी हुई। इस दौरान आरोपी मोहिद ने चाकू से वसीम पर एक के बाद एक 10 वार कर दिए, जिससे वसीम बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में वसीम के भाई की शिकायत पर आरोपी मोहिदखान के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ और दुकानदारों से कर चुका है झगड़ा
जाड़ेजा ने बताया कि आरोपी मूलरूप से महेसाणा जिले का रहने वाला है। फिलहाल वटवा इलाके में रहता है। 10वीं पास है। यह इससे पहले भी कई दुकानदारों के साथ ऐसा कर चुका है। उन्हें धमकी देता था। हमला करते समय वसीम के बचाव करने के चलते आरोपी के हाथ में भी चोट आई है।