16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट में एचपीसीएल के मुख्य प्रबंधक सहित टीम से मारपीट

जान से मारने की धमकी भी, पेट्रोल पंप मालिक फरार, पुत्र गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
crime

राजकोट में एचपीसीएल के मुख्य प्रबंधक सहित टीम से मारपीट

राजकोट. शहर में जवाहर रोड पर स्थित जयनाथ पेट्रोल पंप पर गुणवत्ता व मात्रा (क्वालिटी एंड क्वॉन्टिीटी) की जांच करने पहुंचे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लि. (एचपीसीएल) के मुख्य प्रबंधक सहित टीम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर काम में रुकावट डालने का प्रयास किया गया। ए डिविजन पुलिस थाने में सोमवार रात को मामला दर्जकर पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र को मंगलवार सवेरे गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार एचपीसीएल के मुख्य प्रबंधक गंगाराम महतो के साथ राजस्थान के दौसा जिले की रामगढ़ पंचवारा तहसील के सलेजपुरा गांव मूल के व वर्तमान में राजकोट में साधु वासवाणी रोड पर आदित्य हाईट्स में रहने वाले और कंपनी की सौराष्ट्र-कच्छ की चेकिंग स्क्वॉड में कार्यरत नमोनारायण बद्रीलाल मीना के अलावा तपनकुमार राय सहित टीम सोमवार देर शाम को जयनाथ पेट्रोल पंप पर पहुंची।
गुणवत्ता व मात्रा की जांच के दौरान पेट्रोल पंप मालिक जशु गढिय़ा व पुत्र टीकु गढिय़ा ने एचपीसीएल के स्टॉफकर्मियों को काम करने से रोका। गाली-गलौच की। जान से मारने की धमकी देकर पिता-पुत्र ने मुख्य प्रबंधक व टीम के साथ मारपीट भी की। नमोनारायण मीना ने ए डिविजन पुलिस थाने में सोमवार रात को मामला दर्ज करवाया। पुलिस उप निरीक्षक के.ए. जाडेजा सहित स्टॉफकर्मियों ने टीकु को मंगलवार सवेरे गिरफ्तार कर लिया।

शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजकोट. जिले के त्रंबा गांव में आर.के. यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेज में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना में अंग्रेजी शिक्षिका ने सोमवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार अमरेली मूल की शिक्षिका पीनल तरूण देसाई (27 वर्ष) का विवाह मोरबी निवासी तरूण से ढाई वर्ष पहले हुआ। सास के साथ झगड़े के कारण वह पिछले सवा वर्ष से अमरेली स्थित पीहर में रह रही थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी पीनलबेन को करीब छह महीने पहले त्रंबा में अंग्रजी शिक्षिका के तौर पर नौकरी मिलने पर वह त्रंबा स्थित छात्रावास में रह रही थी। सोमवार शाम को फांसी लगाने पर अचेत हालत में राजकोट के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, यहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता मनसुख कावठिया सहित परिवारजन और आजीडेम पुलिस थाने के उप निरीक्षक वी.सी. वाघेला व स्टॉफकर्मी भी सूचना मिलने पर राजकोट के निजी अस्पताल पहुंचे।