कालियाबीड़ हादसे का रीकंस्ट्रक्शन, बताई पूरी घटना जामनगर. भावनगर शहर के कालियाबीड़ इलाके में कार को तेज गति से चलाकर दो लोगों की जान लेने वाले पुलिसकर्मी के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे पुलिस घटनास्थल पर ले गई और पूरी घटना का रीकंस्ट्रक्शन करवाया।भावनगर शहर के कालियाबीड़ इलाके में दो […]
जामनगर. भावनगर शहर के कालियाबीड़ इलाके में कार को तेज गति से चलाकर दो लोगों की जान लेने वाले पुलिसकर्मी के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे पुलिस घटनास्थल पर ले गई और पूरी घटना का रीकंस्ट्रक्शन करवाया।
भावनगर शहर के कालियाबीड़ इलाके में दो दिन पहले हुए हादसे में भार्गव भारत भट्टी (33) और चंपा परसोत्तम वच्छानी (65) की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इसके अलावा कुछ अन्य लोग घायल हुए।
इस हादसे में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अनिरुद्धसिंह वजुभा गोहिल के पुत्र हर्षराजसिंह गोहिल (20) ने तेज गति से कार चलाकर चार-पांच लोगों को टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी के पुत्र हर्षराजसिंह गोहिल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। नीलमबाग पुलिस ने शनिवार को पूरी घटना का रीकंस्ट्रक्शन करवाया। इस दौरान आरोपी ने पूरी घटना बताई। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
मृतका चंपा के पति पुरुषोत्तम वच्छानी ने नीलमबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कालियाबीड़ निवासी हर्षराज अनिरुद्धसिंह गोहिल ने चार पहिया वाहन लापरवाही से चलाकर चंपा और सड़क पर खड़े भार्गव भट्टी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।