
भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ
अहमदाबाद/राजकोट. भावनगर की लोकसभा सांसद भारती शियाल ने भावनगर स्टेशन से शनिवार को भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट दैनिक इंटरसिटी ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
भावनगर-साबरमती-भावनगर दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन रेल मंत्रालय की ओर से चलाई गई है। रविवार से नियमित तौर पर ट्रेन संख्या 20966 भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी भावनगर टर्मिनस से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 10.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। 20965 साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी साबरमती स्टेशन से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और उसी रात 8.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, बोटाद, धंधुका, धोलका, सरखेज, वस्त्रापुर एवं गांधीग्राम स्टेशनों पर रुकेंगी। इनमें एसी 3 टियर, स्लीपर, चेयर कार एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच लगेंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी, विधायक विभावरी दवे ने भी ट्रेन को झंडी दिखाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष भरतसिंह गोहिल, भाजपा शहर अध्यक्ष राजीव पंड्या, भावनगर के अपर मंडल रेल प्रबंधक कृष्णलाल भाटिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अरिमा भटनागर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी, भावनगर के लोग व यात्री भी मौजूद थे।
Published on:
22 Oct 2022 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
