21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोपल में एनआरआई बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के बोपल इलाके में गरोडिया गांव के निकट सुनसान जगह पर की गई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ मुन्ना वाघेला (48) गरोडिया गांव का ही रहने वाला है। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह खून से लथपथ एनआरआई दीपक पटेल का शव मिला था।

less than 1 minute read
Google source verification

आरोपी (बैठा हुआ) व पुलिस टीम।

अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में गरोडिया गांव के निकट सुनसान जगह पर की गई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ मुन्ना वाघेला (48) गरोडिया गांव का ही रहने वाला है। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह खून से लथपथ एनआरआई दीपक पटेल का शव मिला था।एनआरआई बुजुर्ग की हत्या के मामले में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा बोपल पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई। इस दौरान को ह्यूमन तथा टेक्नीकल सर्वेलेंस के आधार पर सूचना मिली थी। ठोस सूचना के आधार पर टीम ने शीलज मूल व हाल में गरोडिया गांव में रह रहे इंद्रजीत सिंह उर्फ मुन्ना वाघेला (48) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि दीपक पटेल के साथ जमीन की दलाली को लेकर उसकी लेन-देन थी। इसी रंजिश में गुरुवार रात को उसने दीपक की हत्या कर दी। हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गहन पूछताछ

आरोपी से गहन पूछताछ की गई। इस मामले में और किन आरोपियों की लिप्तता है। हत्या की और क्या वजह हैं।

यह था मामला

एनआरआई दीपक पटेल (65) गुरुवार रात को ओगणज स्थित अपने घर पर थे। इस दौरान रात को उनके मोबाइल पर फोन आया था जिसके बाद वे अपनी पत्नी से यह कहकर निकल गए कि वे कुछ देर में आ जाएंगे। काफी देर तक नहीं आने पर शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर परिजन उन्हें ढूंढने निकले। गरोडिया गांव के निकट सुनसान इलाके से उनका शव मिला था। उनके सिर और चेहरे पर ठोस वस्तुओं से प्रहार कर हत्या की गई थी। वे करीब दो माह पहले ही अमेरिका से आए थे और इस माह के अंत में जाने वाले थे।