
Road accident in bhuj
गांधीधाम/भुज. भुज-भचाऊ राज्यमार्ग पर बुधवार देर रात को ट्रक व ट्रेलर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक व खलासी की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक घायल हो गए। मृतकों में खेंगारपर गांव निवासी अरविंद मवजी चाड (२८) एवं भावेश हरि चाड (२३) शामिल हैं।
भुज तहसील के खेंगारपर गांव निवासी अरविंद मवजी चाड (२८) एवं भावेश हरि चाड (२३) ट्रक में माल (आलू) भरकर भुज की ओर जा रहे थे। इस दौरान भुज-भचाऊ हाईवे पर दुधई गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर के साथ ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक अरविंद चाड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी भावेश व ट्रेलर चालक नारण राजपूत घायल हो गए। घायलों को भुज के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां भावेश की मौत हो गई। एक साथ दो युवकों की मौत के चलते खेंगारपर गांव में शोक का माहौल छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
28 Feb 2019 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
