18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ान भरते समय विमान से पक्षी टकराया

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर

2 min read
Google source verification
flight

उड़ान भरते समय विमान से पक्षी टकराया

अहमदाबाद. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह अहमदाबाद से बैंगलुरू उड़ान भरते समय विमान से पक्षी टकरा गया। बाद में विमान को पार्किंग स्टैण्ड लाया गया।
हुआ यूं कि अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार सुबह 9.56 बजे विस्तारा एयरलाइंस का यूके 924, ए-320 विमान रन-वे पर बैंगलुरू के लिए उड़ान भर रहा था तभी एक पक्षी विमान से टकरा गया। बाद में सुरक्षा कारणों से विमान को वापस पार्किंग स्टैण्ड लाया गया। इस विमान में 102 यात्री सवार थे, जिनको बैंगलुरू कनेक्ट विमानों से रवाना किया गया। बाद में विमान की पूर्णत: जांच की गई और रात 9.30 बजे इस विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना किया गया।

दिल्ली जाने वाले विमान में बम की अफवाह

अहमदाबाद. अहमदाबाद से नईदिल्ली उड़ान भरने वाले विमान में सोमवार सुबह 10.55 बजे बम होने की अफवाह से अफरातफरी मच गई। हालांकि विमान की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह कॉल एयरलाइंस के गुडग़ांव स्थित कॉल सेन्टर को मिला था। विमान में 108 यात्री सवार थे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस के गुडग़ांव स्थित मुख्यालय के कॉल सेन्टर से सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय विस्तारा एयरलाइंस को कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में विस्फोटक हैं। जानकारी मिलते ही हवाई अड्डा प्रशासन हरकत में आ गया और बम थ्रीएट एसेसमेन्ट कमेटी (बीटीएसी) ने तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी और विमान की पूर्णत: जांच की गई। विमान नं. यूके.976 की पूरी जांच की गई है। बाद में दोपहर 3.27 बजे विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी। सूत्रों के अनुसार विमान में 108 यात्री सवार थे। जांच के दौरान सभी यात्रियों को विमान से उतारकर उनके माल-सामान की भी जांच की गई। बाद में यात्रियों को विमान में फिर से बिठाया गया।