
प्रभास पाटण. सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही विदेश से सैकड़ों मील की यात्राकर प्रवासी पक्षी गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ स्थित त्रिवेणी संगम नदी में पहुंचे हैं। फ्लेमिंगो, सीगल सहित रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी यहां अटखेलियां कर यात्रा का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। फोटो : भास्कर वैद्य
प्रभास पाटण. पंछी नदियां पवन के झोंंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके, सरहद इनसानों के लिए है, सोचो तुमने और मैंने क्या पाया, इनसान हो के... वर्ष 2000 में आई हिन्दी फिल्म रिफ्यूजी में यह गाना कलाकार अभिषेक बच्चन और करीना कपूर पर फिल्माया गया था। इस गाने को सोनू निगम और अलका याज्ञ्निक ने स्वर दिए थे।
यह फिल्म आने के अनेकों वर्ष पहले से ही कैलेंडर की तिथियां पढ़े बिना, जीपीएस तकनीक को पहचाने बिना ही प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव की भूमि के त्रिवेणी संगम नदी में सैकड़ों यायावर फ्लेमिंगो, सीगल सहित रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी सैकड़ों मील की यात्राकर पहुंचे हैं।
इन विदेशी पक्षियों की दिनभर जल में कलरव और अटखेलियों से त्रिवेणी संगम नदी आच्छादित होने के साथ ही नयनारम्य दृश्य दिखाई देने लगा है। नदी किनारे इन पक्षियों के लिए भोजन की बिक्री कर फेरी वाले लोग रोजार प्राप्त कर रहे हैं। नदी किनारे पर आटा, अनाज, गांठिए खिलाकर भक्तजन पुण्य कमा रहे हैं। त्रिवेणी संगम नदी में प्रकाशगिरि व महेशगिरि की नौका में विहार करते समय भक्त व पर्यटक अपने मोबाइल फोन पर दृश्य क्लिककर टपाक... टपाक... कैमरे में इन अद्भुत दृश्यों को कैद कर रहे हैं।
Published on:
19 Dec 2020 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
