27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानक ब्यूरो की इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी पर दबिश

BIS, electric, motors, raid, license, vaild,Gujarat news : बगैर वैध लाइसेंस के बनाई जा रही थी विद्युत मोटर

less than 1 minute read
Google source verification
मानक ब्यूरो की इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी पर दबिश

मानक ब्यूरो की इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी पर दबिश

गांधीनगर. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने अहमदाबाद के रामोल रोड पर एक कंपनी पर दबिश देकर 23 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त की है। ये मोटर बगैर वैध लाइसेंस के बनाई जा रही थी।
बीआईएस के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि रामोल स्थित विलसन इंडस्ट्रीज में बगैर वैध लाइसेंस के बिजली मोटर (थ्री फेज इंडक्शन मोटर) बनाई जा रही हैं। इसके मद्देनजर ही इस टीम ने वहां छापा मारकर विलसन ब्रांड की 23 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त की गई।

ब्यूरो के वैज्ञानिक एवं प्रमुख एस.के.सिंह के अनुसार यह उत्पाद भारत सरकार के अधिसूचित ऊर्जा दक्ष इंडक्शन मोटर्स- थ्री फेज स्क्यूरेज केज (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश 2017 के तहत अनिवार्य प्रमाणन में आता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति भारतीय मानक ब्यूरो से मानक चिन्ह के लिए आईएसआई (लाइसेंस ) के बिना थ्री फेज इंडक्शन मोटर का उत्पादन नहीं कर सकता। ऐसा करने वालों के खिलाफ भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जुर्माना और कारावास भी हो सकता है।