13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूपाला बयान विवाद: भाजपा ने शुरू किया डैमेज कंट्रोल, आज क्षत्रिय संगठनों के साथ बैठक

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल केे आवास पर मुख्यमंत्री पटेल, पार्टी के क्षत्रिय नेताओं के बीच तीन घंटे तक चलेगी बैठक, सीएम ने अपना नर्मदा जिले का दौरा किया स्थगित

2 min read
Google source verification
रूपाला बयान विवाद: भाजपा ने शुरू किया डैमेज कंट्रोल, आज क्षत्रिय संगठनों के साथ बैठक

रूपाला बयान विवाद: भाजपा ने शुरू किया डैमेज कंट्रोल, आज क्षत्रिय संगठनों के साथ बैठक

केन्द्रीय मंत्री व राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के राजपूत समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद से नाराज क्षत्रिय समाज को मनाने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सक्रियता के साथ प्रयास करने शुरू किए हैं। पार्टी के नेता बुधवार दोपहर को संभवत: अहमदाबाद के गोता इलाके में क्षत्रिय समाज की 92 सदस्यीय संकलन समिति के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद गुजरात लौटते ही मंगलवार को गांधीनगर स्थित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और क्षत्रिय नेताओं की एक बैठक बुलाई गई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में पाटिल के अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, पार्टी के संगठन महामंत्री रत्नाकर, महामंत्री रजनी पटेल, क्षत्रिय नेता व मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, राज्यसभा सांसद केसरीदेव सिंह झाला, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ास्मा, प्रदीप सिंह जाड़ेजा, पूर्व मंत्री आई के जाड़ेजा, प्रवक्ता जयराज सिंह परमार सहित के नेता शामिल हुए। इसमें रूपाला के बयान पर क्षत्रिय समाज में जारी रोष, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन, गांवों में लग रहे प्रवेश बंदी के बैनर की घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद सी आर पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के नेता क्षत्रिय समाज की 92 लोगों की संकलन के साथ बुधवार दोपहर तीन बजे एक बैठक करेंगे। उनकी बात सुनेंगे, उन्हें समझाया जाएगा। समाज के लोगों का रोष शांत हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

रूपाला को बदलने पर अब तक विचार नहीं: पाटिल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि क्षत्रिय समाज को मेरी भी हाथ जोड़कर विनती है। रूपाला से भूल हुई है। भूल के लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। क्षत्रिय समाज बड़ा दिल रखकर उन्हें माफ करे। अब वे अपना रोष शांत करें। क्षत्रिय समाज लंबे समय से पार्टी के साथ रहा है। वे पार्टी से जुड़े ऐसी विनती है। समाज की रूपाला को बदलने की मांग के सवाल पर पाटिल ने कहा कि ऐसा कोई विचार अब तक नहीं हुआ है। समाज को समझाने, मनाने के प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में, संगठन महामंत्री रत्नाकर की उपस्थिति में गांधीनगर में एक बैठक की थी। बैठक के चलतेे सीएम ने अपने नर्मदा जिले के दौरे को भी स्थगित कर दिया।

अहमदाबाद, वडोदरा में क्षत्रिय समाज का विरोध, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अहमदाबाद. क्षत्रिय समाज की ओर से रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को अहमदाबाद, वडोदरा में भी क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग की।