
अहमदाबाद. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूं तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, लेकिन कुछ दिन पूर्व इस एयरपोर्ट के ऑपरेशन एरिया में गाय घुसने से सवालिया निशान खड़े हो गए। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने ऐसी घटना से सबक लेते हुए ऐसे मवेशियों की घुसपैठ को रोकने के लिए ब्लैड फैंसिंग लगाने का निर्णय किया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-अहमदाबाद के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में गाय घुसने के मामले की जांच चल रही है। संभवत: शुक्रवार को रिपोर्ट भी आ जाएगी। जो भी रिपोर्ट होगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मवेशियों की घुसपैठ को रोकने के लिए चारों ओर ब्लैड फेंसिंग की जाएगी तो मवेशियों को रोकने के लिए भी महानगरपालिका की मदद ली जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा को और चौकस रखने के लिए सीसीटीवी भी बढ़ाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में ढांचागत सुविधाएं तो लगातार विकसित की जा रही हैं। फिलहाल 500 वर्गफीट का सिक्युरिटी एरिया विकसित किया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से हररोज 250 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की आवाजाही होती है, जिसमें 20 फीसदी अंतरराष्ट्रीय और 80 फीसदी घरेलू उड़ानें होती हैं। हर वर्ष औसतन ८.४ मिलयिन यात्रियों की आवाजाही होती है। हर वर्ष 30 फीसदी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
जब सूरत में भैंस टकराई थी...
सूरत हवाईअड्डे पर भी वर्ष २०१४ एक भैंस से निजी कंपनी का विमान टकरा गया था। हादसे से उसके इंजन में खराबी आई थी। वहां आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए निजी कंपनियों ने अपनी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। हवाईअड्डा प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य शुरू करवाए थे।
दो उड़ानें डायवर्ट
राजकोट. राजकोट समेत सौराष्ट्र के कई इलाकों में गुरुवार को धुम्मस छाया रहा। इसके चलते गुरुवार सुबह राजकोट एयरपोर्ट पर दो उड़ानें नहीं उतर सकीं। बाद में इन उड़ानों को अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। जो विमान डायवर्ट किए गए थे उनमें मुंबई से जेट एयरवेज और दिल्ली से एयर इंडिया का विमान था।
Published on:
18 Jan 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
