
वडोदरा. शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एसटी डिपो के सामने कार्रवाई करते हुए शराब भेजने वाले राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के फरार बुटलेगर महावीर कलाल को गिरफ्तार किया। वह शहर के अलावा सूरत के छह मामलों में वांछित था।क्राइम ब्रांच के निरीक्षक आर जी जाडेजा व एच डी तुवर के निर्देशन में उप निरीक्षक डी आर देसाई व टीम प्रोहिबिशन के मामलों में फरार आरोपियों को ढूंढने के लिए शहर में गश्त कर रही थी।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वडोदरा रेलवे स्टेशन के सामने एसटी डिपो रोड पर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की करेडा तहसील के शिवपुर गांव निवासी महावीर कलाल (31) को ढूंढकर पकड़ा।
पूछताछ में पता लगा कि वह वडोदरा शहर के मांजलपुर, पाणीगेट, वडोदरा ग्रामीण के पादरा, सूरत शहर के डीसीबी पुलिस स्टेशन के दो व सूरत ग्रामीण के कामरेज थाने में दर्ज कुल छह मामलों में शामिल था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था। उसे पकड़कर संबंधित पुलिस स्टेशनों को सूचित किया गया।
आरोपी महावीर कलाल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह अपने आर्थिक फायदे के लिए राजस्थान से अलग-अलग वाहनों में गैर-कानूनी रूप से शराब भरकर वडोदरा व सूरत भेजकर शराब सप्लाई करने में शामिल था। उसे पूर्व में 2020 में सूरत शहर के डिंडोली व 2022 में वडोदरा शहर के हरणी पुलिस स्टेशन में दर्ज प्रोहिबिशन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे पासा के तहत राजकोट जेल भेजा गया था।
Published on:
11 Mar 2025 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
