
BPA Ahmedabad : ब्रेललिपि में छपे अंकों से खेले नेत्रहीन,BPA Ahmedabad : ब्रेललिपि में छपे अंकों से खेले नेत्रहीन
अमहदाबाद. शहर के वापुर क्षेत्र स्थित ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन (बीपीए) अर्थात अंधजन मंडल में रविवार को नेत्रहीन बच्चों ने भारत में पहली बार अनूठा खेल खेला। जिसमें ब्रेल लिपि का सहारा लिया गया। अर्थात ब्रेल में प्रकाशित अंकों से उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
नेत्रहीन, मूकबधिर एवं अन्य दिव्यांग बच्चों के हित में काम करने वाली संस्था बीपीए परिसर में रविवार को विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अहमदाबाद राउंड टेबल के लेडीज सर्कल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में नेत्रहीन के अलावा मूकबधिर व अन्य विकलांगों ने भाग लिया। जिसमें नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि में अंक छापे गए तो अन्य विकलांगों के लिए उनके अनुकूल अंक छापे गए।
अंधजन मंडल के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश बहल ने बताया कि गुजरात ही नहीं देश में इस तरह का खेल नेत्रहीनों के लिए पहली बार खेला गया है। सामान्य बच्चों में यह खेल खेला जाता रहा है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसे खेलों से नेत्रहीन बच्चों को इसलिए दूर रखा जाता है कि उन्हें दिखाई नहीं देता है। जबकि अंधजन मंडल में इसी खेल को ब्रेल लिपि के माध्यम से खिलाया है। इस तरह का आयोजन संभवत: पहले देश में कभी नहीं हुआ था। कम विजन वाले बच्चों को बड़े-बड़े प्रिन्ट में अंक छापे गए हैं। जबकि सामान्य बच्चों को आम तरह से नंबर छापे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल के विजेताओं को उचित पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Published on:
22 Dec 2019 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
