
Gujarat: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार बीएसएफ जवान बर्खास्त,Gujarat: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार बीएसएफ जवान बर्खास्त
अहमदाबाद. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को गुजरात का दौरा किया। अपना पदभार संभालने के बाद उनका यह पहला गुजरात दौरा है।
सिंह ने बीएसएफ के पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), गुजरात सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक (आईजी) जी एस मलिक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न रणनीतिक मुद्दों, सीमा प्रबंधन व गुजरात के सुरक्षा परिदृश्यों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया।
बीएसएफ के महानिदेशक ने मुख्यालय की परिचालन तैयारियों तथा उच्च स्तर के प्रशिक्षण मानक पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और बुद्ध हर्बल गार्डन का लोकार्पण किया। इससे पहले बीएसएफ गुजरात सीमान्त के आईजी मलिक ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी की।
गुजरात सीमान्त मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें परिचालन व प्रशासनिक मामलों के बारे में जानकारी दी गई। वे रविवार को केवडिया के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में उपस्थित रहेंगे।
Published on:
30 Oct 2021 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
