scriptBudget 2023: GIFT City gets several boost announcement | Budget 2023: गिफ्ट सिटी में पंजीकरण-मंजूरी के लिए स्थापित होगा सिंगल विंडो सिस्टम | Patrika News

Budget 2023: गिफ्ट सिटी में पंजीकरण-मंजूरी के लिए स्थापित होगा सिंगल विंडो सिस्टम

locationअहमदाबादPublished: Feb 01, 2023 10:38:04 pm

Budget 2023: GIFT City gets several boost announcement

Budget 2023: गिफ्ट सिटी में पंजीकरण-मंजूरी के लिए स्थापित होगा सिंगल विंडो सिस्टम
Budget 2023: गिफ्ट सिटी में पंजीकरण-मंजूरी के लिए स्थापित होगा सिंगल विंडो सिस्टम

Ahmedabad. आम बजट 2023-24 में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में स्थित इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर (आईएफएससी) को लेकर अहम घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक गिफ्ट सिटी में पंजीकरण और मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करेगी। दोहरे नियमन से बचने के लिए एसईजेड अधिनियम के तहत आईएफएससी को शक्तियां दी जाएगीं। इस सेन्टर में एसईजेड, जीएसटीएन, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) से पंजीकरण और अनुमोदन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.