8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रक में घुसी बस, तीन की मौत, 6 घायल

मुंबई से उदयपुर जा रही थी बस, मृतकों में राजस्थान के उदयपुर मूल के निवासी, साबरकांठा जिले की प्रांतीज तहसील में काटवाड के पास हादसा हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के की प्रांतीज तहसील में काटवाड के पास सोमवार सुबह ट्रक के पीछे बस के घुस जाने से हुई टक्कर में बस में सवार तीन यात्रियों की […]

मुंबई से उदयपुर जा रही थी बस, मृतकों में राजस्थान के उदयपुर मूल के निवासी, साबरकांठा जिले की प्रांतीज तहसील में काटवाड के पास हादसा

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के की प्रांतीज तहसील में काटवाड के पास सोमवार सुबह ट्रक के पीछे बस के घुस जाने से हुई टक्कर में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में राजस्थान के उदयपुर जिले के मूल निवासी प्रकाश लक्ष्मीलाल सिंघवी, सवागी हुकमसिंह राजपूत, मुकेश गोपाल गमेती शामिल हैं। इस घटना में बस में सवार 6 अन्य यात्री घायल हो गए। बस मुंबई से उदयपुर जा रही थी।
घायलों को उपचार के लिए 108 के जरिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, 108, अग्निशमन, हाईवे यातायात मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बोरीवली से यात्रियों को लेकर बस राजस्थान के उदयपुर जा रही थी। सोमवार सुबह करीब 4 बजे अहमदाबाद-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 48 पर काटवाड ओवरब्रिज के पास आगे चल रहे ट्रक में बस घुस गई।
हादसे में कंडक्टर की तरफ का बस का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ओवरब्रिज के किनारे लगी रेलिंग से टकराने के बाद बस रुक गई।
बताया जाता है कि इस घटना में एक महिला और एक पुरुष यात्री बस की सीट और पतरे के बीच फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने महिला के शव को बाहर निकाला, जबकि सीटों के बीच फंसे एक पुरुष के शव को आधे घंटे की मशक्कत के बाद पतरा काटकर बाहर निकाला गया। तीनों के शव को प्रांतीज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में उदयपुर के ये मृतक

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के पालघर तहसील स्थित उबरपाडा पोस्ट के सफाले गांव के प्रकाश लक्ष्मीलाल सिंघवी (46) जो राजस्थान के उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील के नांदेशमा के रहने वाले थे।
मुम्बई के पालघर स्थित गीता भवानी की सवागी हुकमसिंह राजपूत (45) जो उदयपुर जिले की सायरा की रहने वाली थी। वहीं मुंबई के विरार के निवासी मुकेश गोपाल गमेती (17) और उदयपुर जिले की सायरा तहसीले के पदराडा के मूल निवासी थे।