
विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले की म्यूजिक कॅन्सर्ट गुजरात मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (जीएमआरसी-गुजरात मेट्रो) को काफी फली। इस कॅन्सर्ट के चलते गुजरात मेट्रो ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है।
मेट्रो ट्रेन में 25 जनवरी 2025 को एक ही दिन में 2.13 लाख (213735) यात्रियों ने सफर किया है। यह अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या है। कॅन्सर्ट के दूसरे दिन 26 जनवरी 2025 को भी मेट्रो ट्रेन में 191529 (1.91 लाख) यात्रियों ने सफर किया है। दो दिन में चार लाख पांच हजार 264 यात्रियों ने सफर किया। भीड़ को देख मध्यरात्रि बाद 12.30 तक मेट्रो ट्रेन संचालित की गईं। हर आठ मिनट पर ट्रेन दौड़ी। बड़ी संख्या में लोग मेट्रो ट्रेन के जरिए स्टेडियम पहुंचे, जिससे मोटेरा इलाके में ट्रैफिक की ज्यादा समस्या भी नहीं हुई। अन्य लोग भी आसानी से स्टेडियम पहुंचे।
जीएमआरसी ने सोमवार को 25 और 26 जनवरी को मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के आंकड़े सार्वजनिक किए। इसमें बताया कि 25 जनवरी 2025 को मेट्रो ट्रेन में अब तक के सबसे ज्यादा 213735 यात्रियों ने सफर किया है। इसके लिए मेट्रो ने 406 फेरे लगाए। इतना ही नहीं 26 जनवरी 2025 को 191529 यात्रियों ने सफर किया। इसके लिए मेट्रो ट्रेन ने 427 फेरे लगाए। अमूमन मेट्रो हर दिन 313 फेरे लगाती है। 25 जनवरी को अतिरिक्त 93 फेरे और 26 को अतिरिक्त 114 फेरे लगाए गए।
जीएमआरसी के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले मेट्रो में एक दिन में 165504 यात्रियों ने 22 मई 2024 को आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान सफर किया था। यह उस समय का रेकॉर्ड था। यह रेकॉर्ड कोल्ड प्ले के दौरान टूट गया।
जीएमआरसी ने कहा कि शनिवार-रविवार को अमूमन एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया। उसकी तुलना में कोल्ड प्ले कॅन्सर्ट के दिन एक लाख अतिरिक्त यात्रियों ने सफर किया।
परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि बड़े आयोजनों के दौरान सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन दिनों में अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाने के सरकारी प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। सामान्य दिनों की तुलना में 1 लाख अधिक यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की। यह टिकाऊ परिवहन और बड़े आयोजन की प्लानिंग की बड़ी जीत है।
11 जनवरी 2025- 11783812 जनवरी 2025- 101703
18 जनवरी 2025- 11698919 जनवरी 2025- 92066
25 जनवरी 2025-21373526 जनवरी 2025-191529
14 अक्टूबर 2024-141972
(वर्ल्ड कप-भारत-पाक-फाइनल)
19 नवंबर-2024-137801
(वर्ल्ड कप 2023 फाइनल क्रिकेट मैच)
22 मई 2024-165504
(आईपीएल 2024 फाइनल मैच)
(स्त्रोत: जीएमआरसी आंकड़े)
Published on:
27 Jan 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
