18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए फाइनल, इंटरमीडिएट टॉपर के टिप्स: तनावमुक्त होकर निरंतर पढ़ाई करने से मिलेगी सफलता

सीए फाइनल, इंटरमीडिएट में राजस्थान मूल के विद्यार्थी चमके, ऑल इंडिया रैंकर में बनाई जगह

3 min read
Google source verification
सीए फाइनल, इंटरमीडिएट टॉपर के टिप्स: तनावमुक्त होकर निरंतर पढ़ाई करने से मिलेगी सफलता

सीए फाइनल, इंटरमीडिएट टॉपर के टिप्स: तनावमुक्त होकर निरंतर पढ़ाई करने से मिलेगी सफलता

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मंगलवार को घोषित नवंबर 2023 में ली गई सीए फाइनल व सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में राजस्थान मूल के विद्यार्थी चमके हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर के मूल निवासी चिराग असावा ने 800 में से 576 अंक पाकर देश में नौवीं रैंक पाई है, जबकि अहमदाबाद सेंटर में अव्वल रहे। सीए इंटरमीडिएट में राजस्थान के झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ के मूल निवासी तनय भगेरिया ने 800 में से 688 अंक के साथ देश में दूसरा और अहमदाबाद सेंटर में पहला स्थान पाया। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रूद गांव की मूल निवासी खुशी मुन्द्रा ने सीए इंटरमीडिएट में देश में चौथा पाया है।

प्रसन्नचित्त होकर अनुशासन से पढ़ाई करना मददगार: चिराग

सीए फाइनल में देश में नौवीं रैंक लाने वाले चिराग असावा बताते हैं कि सीए फाइनल में सफलता के लिए जरूरी है कि अनुशासन के साथ पढ़ाई की जाए। पढ़ाई को तनाव में रहते हुए ना करके प्रसन्नचित्त होकर करना चाहिए। संस्थान की अध्ययन सामग्री काफी है। पूर्वाभ्यास (रिवीजन) और लिखने के अभ्यास पर जोर देना चाहिए। पांच महीने में उन्होंने सभी 8 विषय का तीन बार रिवीजन किया। चिराग ने फाउंडेशन में 13वीं, इंटरमीडिएट में सातवीं ऑल इंडिया रैंक पाई थी। पिता बंशीलाल व्यापारी हैं।

सोशल मीडिया से रहें दूर: खुशी

सीए इंटरमीडिएट में देश में चौथी रैंक लाने वाली खुशी मुन्द्रा बताती हैं कि सफलता के लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया से दूरी रखी जाए। पढ़ाई पर फोकस रखें। जिस प्रकार से समझ आए उस हिसाब से पढ़ाई करें। उनके भाई मिहिर भी सीए हैं। परिवार में एक चाचा और बहन भी सीए है।

गुजराती माध्यम से पढ़े दीप-अनुराग बने सीए

गुजराती माध्यम से पढ़ाई करने वाले दीप शाह और अनुराग गुप्ता ने भी सीए फाइनल में देश के टॉप 50 रैंकर में स्थान पाया है। दीप ने देश में 35वीं रैंक और अनुराग ने 50वीं रैंक पाई। दोनों ही कहते हैं कि सीपीटी के स्तर पर गुजराती से अंग्रेजी में पढ़ाई करते समय थोड़ी समस्या आई थी, लेकिन फिर कोई समस्या नहीं आई। कंसेप्ट को क्लिर रखने और रिवीजन को तवज्जो देने को दोनों ने सफलता के लिए अहम बताया।सीए फाइनल में 49वीं ऑल इंडिया रैंक लाने वाले रोनित शाह का भी कहना है कि रिवीजन सफलता में काफी महत्वपूर्ण है।

सफलता के लिए कंसेप्ट क्लियर रखना अहम, लिखने का अभ्यास जरूरी
अहमदाबाद. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में राजस्थान मूल के अहमदाबाद निवासी तनय भगेरिया ने देश में दूसरा स्थान पाया है। तनय ने 800 में से 688 अंक पाए हैं। नवंबर 2023 में ली गई इस परीक्षा का परिणाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को घोषित किया।

तनय मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ के रहने वाले हैं। अभी अहमदाबाद में रह रहे हैं। उनके पिता रोहित व्यापारी हैं। तनय का जन्म मुंबई में हुआ है।

तनय ने बताया कि तीन अंक से वे देश में सीए इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त करने से चूक गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे और रैंक आएगी। फाउंडेशन में भी उन्होंने 366 अंक प्राप्त किए थे, जो एक अच्छा स्कोर था।

तनय बताते हैं कि वे आगे चलकर सीएफए करना चाहते हैं। उन्हें रसायन विज्ञान रास नहीं आती थी, जबकि गणित में वे अच्छे थे। जिससे उन्होंने आगे चलकर सीए बनने का ही निर्णय किया था।

वे बताते हैं कि सफलता के लिए जरूरी है कि छात्र सेल्फ स्टडी पर फोकस रखें। कोचिंग में पढ़ाई करें या ऑनलाइन पढ़ाई करगें, उसकी बातें तब तक अच्छे से गले नहीं उतरतीं जब तक कि खुद उसे अच्छे से समझकर उसकी प्रेक्टिस न की जाए। सीए की सफलता के लिए लिखने का अभ्यास काफी अहम है। समय तय करके उसमें पूरा पेपर समय से खत्म करने की प्रेक्टिस होनी चाहिए। कंसेप्ट को क्लियर रखना काफी अहम है। प्रश्न कैसे भी पूछा जा सकता है।