scriptCA Foundation result: Ahmedabad students Shines | Ahmedabad: सीए फाउंडेशन पास करने वाले विद्यार्थी बोले, मॉक टेस्ट, रिवीजन महत्वपूर्ण | Patrika News

Ahmedabad: सीए फाउंडेशन पास करने वाले विद्यार्थी बोले, मॉक टेस्ट, रिवीजन महत्वपूर्ण

locationअहमदाबादPublished: Feb 03, 2023 10:36:15 pm

CA Foundation result: Ahmedabad students Shines

-ऑटो-एएमटीएस चालक, ब्यूटीपार्लर संचालिका के बेटे-बेटियों ने पाई सफलता

 

Ahmedabad: सीए फाउंडेशन पास करने वाले विद्यार्थी बोले, मॉक टेस्ट, रिवीजन महत्वपूर्ण
Ahmedabad: सीए फाउंडेशन पास करने वाले विद्यार्थी बोले, मॉक टेस्ट, रिवीजन महत्वपूर्ण
Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से दिसंबर २०२२ में ली गई सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में अहमदाबाद ब्रांच से सफल विद्यार्थियों ने मॉक टेस्ट और रिवीजन को सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया है। ऑटो चालक, एएमटीएस बस चालक और ब्यूटी पार्लर संचालिका के बेटे-बेटियों ने फाउंडेशन कोर्स में सफलता पाई है।
तानिया शाह ने २३५, दृष्टि पंचाल ने २११ अंक पाए हैं। दृष्टि बताती हैं कि सफलता के लिए उन्होंने अपनी कमजोरी और क्षमता को पहचाना उसके आधार पर तैयारी की। नेना शाह ने २०५ अंक पाए हैं। नेना के चाचा, चाची दोनों सीए हैं। वे बताती हैं कि लॉ विषय की उन्होने लिखकर तैयारी की। अवि चौहान ने २०१ और देवांशी जायसवाल ने २०० अंक के साथ फाउंडेशन की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.