24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में ही होगा चारों मृतकों का अंतिम संस्कार

canada-us border four deceased identified, india, Gandhinagar dingucha patel family, human trafficing case,

2 min read
Google source verification
कनाडा में ही होगा चारों मृतकों का अंतिम संस्कार

कनाडा में ही होगा चारों मृतकों का अंतिम संस्कार

अहमदाबाद. कनाडा-अमरीका बॉर्डर पर 19 जनवरी को मिले गांधीनगर जिले के डिंगूचा गांव निवासी पटेल परिवार के चार सदस्यों के शवों का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा।
मृतक परिवार के सदस्य जसवंतभाई पटेल ने शुक्रवार को डिंगूचा गांव में मीडिया को बताया कि मृतक चारों ही परिजनों जगदीशकुमार पटेल (39), वैशाली पटेल (37), विहांगी पटेल (11), धार्मिक पटेल (3) का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। उनके शवों को भारत नहीं लाया जाएगा। इससे ज्यादा कुछ भी उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया। अब तक बंद चल रहा जशवंत के पिता बलदेवभाई पटेल का गांव का घर खुला। वहां बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।

मानव तस्करी का है यह मामला: कनाडा पुलिस
अमरीका-कनाडा बॉर्डर पर हुई चार भारतीय नागरिकों की मौत के मामले को कनाडा पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़ा मामला बताया है।
कनाडा पुलिस ने कहा कि वे मानते हैं कि यह एक मानव तस्करी का मामला है। क्योंकि कनाडा-अमरीका बॉर्डर पर जिस जगह इन चारों के शव मिले वहां पर कोई वाहन नहीं मिला। कनाडा पुलिस मानती है कि यह परिवार कनाडा में कुछ दिन घूमा लेकिन उसके ये इमर्सन शहर पहुंचे। वहां से भी यह बॉर्डर पर कैसे पहुंचे, उसे पहुंचाने वाले कौन थे, उसकी जांच की जा रही है। इतना तय है कि किसी ने इन्हें बॉर्डर पर ले जाकर यूं ही छोड़ दिया जिससे इनकी मौत हो गई। हम उस व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं, जिसने इन्हें बॉर्डर तक पहुंचाया। पटेल परिवार की कनाडा में गतिविधि और अमरीका में हुई गिरफ्तारी को देखते हुए यह एक मानव तस्करी का मामला है।

गांव में शोक, आज स्वयंभू बंद रहेगा डिंगूचा
गांधीनगर जिले की कलोल तहसील का डिंगूचा गांव शनिवार को स्वयंभू बंद रहेगा। गांव के सरपंच मथुरजी ठाकोर ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को इस बात की पुष्टि हुई है कि कनाडा-अमरीका बॉर्डर पर मिले चारों ही शव डिंगूचा गांव निवासी पटेल परिवार के हैं। इससे सभी समाज के लोगों में शोक है। जिससे शनिवार को गांव स्वयंभू बंद रहेगा।

मृतक जगदीश की माता गांव की उप सरपंच
मृतक परिवार का गांव डिंगुजा की आबादी साढ़े तीन हजार की है। मृतक परिवार के मुखिया जगदीश पटेल की मां मधुबेन इस गांव की उप सरपंच हैं। यह भी बताया जाता है कि यहां के आधे परिवार अमरीका, इंग्लैण्ड, कनाडा रहते हैं।