1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक आत्महत्या मामले में दो आरोपियों पर केस, एक गिरफ्तार

वडाली में जहर पीने से दंपती, दो पुत्र की हुई थी मौत, पुत्री गांधीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के वडाली में शनिवार को सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ वडाली थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के […]

less than 1 minute read
Google source verification

वडाली में जहर पीने से दंपती, दो पुत्र की हुई थी मौत, पुत्री गांधीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के वडाली में शनिवार को सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ वडाली थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वडाली के सगरवास निवासी विनु सगर (42), पत्नी कोकिला (40), पुत्र नीलेश (18), नरेंद्र (17) व पुत्री भूमिका (19) सहित परिवार के पांच सदस्यों ने शनिवार सुबह अपने घर में जहर पी लिया। हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान दंपती विनु व कोकिला की मौत हो गई।
वहां से दो पुत्र व एक पुत्री को गांधीनगर के सरगासण चार रास्ता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो भाइयों-नीलेश व नरेंद्र ने रविवार रात दम तोड़ दिया। जबकि भूमिका का गांधीनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में इडर के पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल ने बताया कि इलाज करा रही कृष्णा उर्फ भूमिका की शिकायत के आधार पर वडाली निवासी अंकित पटेल, भद्रराजसिंह चौहान के खिलाफ वडाली थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद भद्रराजसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान पता चला कि विनु ने अपने मित्र खेड़ब्रह्मा निवासी महेश पटेल के क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए का ऋण लिया था। एजेंट भद्रराजसिंह किश्तें मांगकर विनु को धमकी दे रहा था। विनु के घर से अंकित एक ट्रॉली, कल्टीवेटर और इलेक्ट्रिक बाइक ले गया था।