अहमदाबाद. महानगरपालिका की ओर से जारी भटकते मवेशियों के खिलाफ अभियान के दौरान बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ तीन पुलिस थानों में मामला दर्ज करवाया गया। महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम ने विविध भागों से एक ही दिन में 52 मवेशियों को पकड़ा।
मनपा की सीएनसीडी टीम के अनुसार शहर के निकोल क्षेत्र में बलियादेव टेकरो मनमोहन पुलिस चौकी के समीप भटकते मवेशियों को पकडऩे पर रूकावट पैदा की गई। इस पर निकोल थाने में राजू रबारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।खोखरा क्षेत्र में जशोदानगर कैनाल रोड पर कार्रवाई के दौरान अवरोध पैदा करने वाले कालू रबारी के खिलाफ खोखरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
वहीं लांभा क्षेत्र में मवेशियों को पकडऩे में रूकावट डालने पर गटा भरवाड़ के खिलाफ असलाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।मनपा की सीएनसीडी टीम के अनुसार बुधवार को शहर के बापूनगर, इसनपुर, वटवा, अमराईवाडी, निकोल, खोखरा, राणिप, शाहपुर, बोडकदेव, नोबलनगर, अखबारनगर, कलापीनगर, गिरधरनगर, सरखेज, शाहीबाग, शीलज, प्रहलादनगर, लालदरवाजा, जोधपुर समेत विविध भागों में भटकते मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की गई। इस दौरान उत्तर जोन में सबसे अधिक 15 मवेशियों को पकड़ा गया। पूर्व जोन में नौ, पश्चिम जोन में आठ, दक्षिण पश्चिम में सात, दक्षिण में पांच, मध्य तथा उत्तर पश्चिम में चार-चार मवेशियों को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान मवेशियों को अवैध रूपसे चारा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उस दौरान लोगों के पास से 16 हजार किलो चारा भी बरामद किया गया।