13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway station: निर्भया फंड से रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम

CCTV surveilance system, nirbhya fund, Railway station, Ahmedabad division

2 min read
Google source verification
Railway station: निर्भया फंड  से रेलवे स्टेशनों पर  सीसीटीवी सर्विलांस  सिस्टम

Railway station: निर्भया फंड से रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम

अहमदाबाद. चौबीसों घंटे सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली (CCTV suvilance system) निर्भया फंड (Nirbhya fund) से रेलटेल ने पश्चिम रेलवे (Western railway) के 10 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम आधारित एडवांस इंटरनेट प्रोटोकॉल स्थापित किया है, जिसमें अहमदाबाद मंडल के वीरमगाम, गांधीधाम के अलावा पालनपुर (Palanpur) जैसे स्टेशन भी हैं। इसके अलावा भावनगर टर्मिनस (Bhavnagar turminus), उधना , वलसाड, वेरावल, नागदा, नवसारी, वापी, और राजकोट स्टेशन भी हैं।
रेलवे बोर्ड (Railway board) ने सभी रेलवे स्टेशनों, प्रीमियम और ईएमयू कोचों में वीडियो एनालिटिक्स एवं फेशियल रिकग्निशन प्रणाली आधारित आईपी उपलब्ध कराने का कार्य रेलटेल को सौंपा है। रेलटेल ए1, ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी के स्टेशनों, प्रीमियम ट्रेनों के कोचों और उपनगरीय ईएमयू कोचों (EMU coach) में वीडियो निगरानी प्रणाली उपलब्ध करा रहा है।

बेहतर कवरेज और क्लीयर इमेज के लिए चार प्रकार के फुल एचडी कैमरा- डोम टाइप, बुलेट टाइप (bullet train) प्लेटफॉर्म के लिए), पैन टिल्ट ज़ूम टाइप (पार्किंग क्षेत्र के लिए ) और अल्ट्रा एचडी-4 के कैमरा (महत्त्वपूर्ण स्थानों के लिए) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मॉनिटरिंग के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) नियंत्रण कक्ष (Control room) के विभिन्न स्क्रीनों पर सीसीटीवी कैमरा लाइव फीड प्रदर्शित किया जाता है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा में वृद्धि के मद्देनजऱ शीघ्र ही इन रेलवे स्टेशन परिसरों में उपलब्ध कराए गए सभी सीसीटीवी कैमरों को ऑप्टिकल फाइबर केबल पर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फीड को एक केंद्रीयकृत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा, जहां वीडियो फीड की निगरानी आरपीएफ कर्मियों द्वारा की जायेगी। वीडियो सर्विलांस सिस्टम उपलब्ध कराने की परियोजना के बारे में बात करते हुए रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा है कि प्रथम चरण में रेलटेल 200 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम स्थापित कर रहा है तथा अब तक भारत में 81 स्टेशनों पर कार्य पूरा कर लिया है। वीडियो सर्विलांस सिस्टम को शीघ्र ही अन्य स्टेशनों और कोचों तक विस्तारित किया जास्गा। महिलाओं की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्भया फंड का उपयोग करते हुए इस कार्य को किया जा रहा है। स्टेशन पर स्थापित प्रत्येक एचडी कैमरा (HD camera) लगभग एक टीबी डाटा एवं 4के कैमरा 4 टीबी डाटा प्रति माह खपत करता है। सीसीटीवी कैमरा (CCTV camera) के वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग को प्लेबैक, पोस्ट इवेंट विश्लेषण और जांच सम्बंधी उद्देश्य के लिए 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जायेगा। महत्वपूर्ण वीडियो को लम्बी अवधि के लिए सुरक्षित रखा जायेगा। इस वीडियो सर्विलांस सिस्टम से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और रेलवे सम्पत्ति की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी।