16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujrat News : गरीब एवं जरुरतमंदों को बांटी पुस्तक व स्कूलबैग

Celebrated the new year in unique, Book , School Bag, Distribute, Poor, Samvedana Charitable Trust

less than 1 minute read
Google source verification
Gujrat News : गरीब एवं जरुरतमंदों को बांटी पुस्तक व स्कूलबैग

Gujrat News : गरीब एवं जरुरतमंदों को बांटी पुस्तक व स्कूलबैग

आणंद. नव वर्ष के स्वागत पर भले ही युवा वर्ग डांस पार्टियों के आयोजन में व्यस्त है, लेकिन आणंद की संवेदना चेरीटेबल ट्रस्ट के युवक ने अनोखे तरीके से नव वर्ष मनाया। व्यर्थ में रुपए खर्च करने की बजाए उनका उपयोग जरुरतमंदों के लिए किया और झोपड़पट्टी व श्रमिक क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को कपड़े, पुस्तकें, पेंसिलें आदि वितरित की गई।


ट्रस्ट की ओर से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के माध्यम से कपड़े, जूते-चप्पल एवं नोटबुक आदि वस्तुएं एकत्रित की गई और उन्हें जरुरतमंदों में बांटा गया।


ट्रस्ट के अध्यक्ष विराज ठाकर के नेतृत्व में शहर में स्थित अलग-अलग झोपड़पट्टी एवं गांवों में रहने वाले श्रमिक परिवार को २५ हजार स्वेटर, बच्चों से लेकर महिला व पुरुषों के कपड़े, खिलौने, स्कूल बैग, स्टेशनरी व पुस्तक जैसी वस्तुएं रविवार को वितरित की गई।


ठाकर का मानना है कि नव वर्ष के स्वागत के लिए डीजे व पार्टियों पर खर्च करने की बजाए जरुरतमंदों के चेहरों पर खुली लाने पर खर्च करना चाहिए। यही संदेश देने के लिए यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जरुरतमंदों को जरुरत की वस्तुएं वितरित की गई।