
Mehsana Doodhsagar Dairy : दूधसागर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी ने बनाया अलग संगठन
मेहसाणा. मेहसाणा दूधसागर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री विपुल चौधरी ने रविवार को अपना नया संगठन बना लिया। इसका नाम 'दूध सागर सैनिक ' रखा गया है। इस नए संगठन का पहला प्रशिक्षण शिविर मेहसाणा जिले के तारंगा में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में दूध सागर सैनिक संगठन के अध्यक्ष विपुल चौधरी ने आरोप लगाया कि दूधसागर डेयरी में अब चेयरमैन नाम मात्र के लिए बनाए जा रहे हैं। हकीकत यह है कि इसका संचालन कमलम से हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में डेयरी की पूर्व अध्यक्ष आशा ठाकोर, उपाध्यक्ष मोगजी चौधरी, खेरालू सतलासणा और वडनगर के दूध उत्पादक और सहकारी अग्रणी उपस्थित रहे।
चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
मेहसाणा. स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी की पहचान शहर के भोचरावास में रहने वाले विजय उर्फ शक्ति ठाकोर के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने दो बाइक अपने घर में छिपा कर रखी है। पुलिस ने उसके घर से चोरी की दो बाइक बरामद की है।
32 लाख की शराब की नष्ट
आणंद. खेड़ा जिले के कठलाल पुलिस थाने और कपड़वंज सिटी पुलिस स्टेशन की ओर से अलग-अलग स्थानों से जब्त की गई 32 लाख रुपए की शराब को तैयबपुरा गांव के बाहर नष्ट कर दिया गया। शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया। कपड़वंज के प्रांत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मकवाणा, उप पुलिस अधीक्षक बाजपेई, कठलाल थाने के उप पुलिस निरीक्षक बीएम माली, कपड़वंज के तहसील दार जय पटेल आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Jun 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
