scriptएक्सप्रेस-वे पर चकलासी के पास केमिकल टैंकर पलटा, अफरा-तफरी | Patrika News
अहमदाबाद

एक्सप्रेस-वे पर चकलासी के पास केमिकल टैंकर पलटा, अफरा-तफरी

दहेज से अहमदाबाद की ओर हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल लेकर जा रहा आणंद. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर खेड़ा जिले के चकलासी में विजय नगर के पास शनिवार दोेपहर केमिकल टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई।शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दहेज से अहमदाबाद की ओर हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल लेकर जा रहे टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया […]

अहमदाबादMay 24, 2025 / 10:47 pm

Rajesh Bhatnagar

दहेज से अहमदाबाद की ओर हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल लेकर जा रहा

आणंद. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर खेड़ा जिले के चकलासी में विजय नगर के पास शनिवार दोेपहर केमिकल टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दहेज से अहमदाबाद की ओर हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल लेकर जा रहे टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और रेलिंग तोड़कर टैंकर गड्ढे में गिर कर पलट गया। टैंकर से केमिकल का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई।
आसपास रहने वाले लोगों की आंखों में जलन होने लगी। सूचना मिलने पर आणंद और नडियाद की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर रिसाव की गंभीरता को कम किया। चकलासी पुलिसकर्मी और नडियाद के पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

Hindi News / Ahmedabad / एक्सप्रेस-वे पर चकलासी के पास केमिकल टैंकर पलटा, अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो