गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में नुकसान का सर्वे करने और प्राथमिक अनुमान तैयार कर प्रभावितों को जरूरी सहायता मुहैया कराने को कहा है। उन्होंने बुधवार को गांधीनगर से राज्य में भारी बारिश से बने हालातों को लेकर समीक्षा के लिए जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह निर्देश दिए।उन्होंने इसके लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाने को कहा।
सीएम ने प्रभावित जिलों में संपत्ति, मवेशियों, कृषि, बिजली, जलापूर्ति समेत हुए नुकसान की प्राथमिक जानकारी हासिल की। प्रभावित जिलों के कलक्टरों ने अपने जिलों में नकद भुगतान और घरेलू सामग्री की सहायता शीघ्र वितरित करने की बात कही। इन जिलों में बारिश थमने के बाद अन्य संपत्ति व खेती को हुए नुकसान का प्राथमिक सर्वे करने की बात कही। आगामी दिनों में जिलास्तर पर सर्वे टीम कार्यरत होगी।कलक्टरों ने बताया कि बारिश थमने के बाद अब प्रभावित इलाकों में कीचड़- मिट्टी हटाने, सड़कों की मरम्मत करने, जल शुद्धिकरण, बीमारियां रोकने के लिए जंतुनाशक दवा का छिड़काव और स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाए जा रहे हैं। उधर, मुख्यसचिव राजकुमार ने राज्यस्तर के संबंधित विभागों के साथ मिलकर आयोजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास के अलावा अन्य वरिष्ठ सचिव मौजूद रहे।