अहमदाबाद. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में लक्ष्मणगढ़ टेकरा के पास स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होते हुए स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। मुख्यमंत्री हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई करते हुए तो नजर आए ही साथ ही उन्होंने झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा एकत्रित कर उसे कूड़ेदान में डाला। इसके अलावा फावड़ा से भी सफाई करते नजर आए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस दौरान पौधरोपण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ महाश्रमदान अभियान चलाया गया। जिसके तहत सीएम ने भी श्रमदान किया। गुजरात में सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।