
Chiloda-Gandhinagar Sarkhej SixLine Highway
अहमदाबाद।राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य की राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद को जोडऩे वाले 45 किलोमीटर के छह मार्गीय चिलोडा-गांधीनगर-सरखेज हाईवे पर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस हाईवे को 846 करोड़ के खर्च से निर्मित किया जाएगा। यह पूरी तरह टोल फ्री रहेगा। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार के सडक़ व भवन विभाग ने केन्द्र सरकार को तीन दरखास्त भेजी थी, जिसे केन्द्र ने मंजूरी दी है। यह तीनों प्रोजेक्ट तीन वर्ष में पूरे होंगे।
इनमें राज्य की राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद को जोडऩे वाले 45 किलोमीटर का चिलोडा-गांधीनगर-सरखेज हाईवे शामिल है। टोल फ्री होने से लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। इस हाईवे पर साणंद, उजाला जंक्शन, पकवान जंक्शन, वैष्णोदेवी जंक्शन व गांधीनगर के उवारसद, सरगासण व इन्फोसिटी जंक्शन पर सात फ्लाईओवर का निर्माण होगा।
इसके साथ ही सोला व खोडियार के पास वर्तमान के दो ओवरब्रिज को भी छह मार्गीय किया जाएगा। सोला भागवत से जायडस चौराहे तक काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है, इस कारण इस 4.18 किलोमीटर रास्ते पर एलिवेटेड छह मार्गीय रास्ते का निर्माण होगा। इससे इस रास्ते के नीचे का ट्रैफिक यथावत रहेगा और उपर से यह एलिवेटेड कोरिडोर गुजरेगा। इसके लिए 423 करोड़ केन्द्र सरकार और इतनी ही रकम राज्य सरकार को सेन्ट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से आवंटित किया गया है।
नर्मदा डैम के विश्व का सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण हो रहा है। इसे देखते हुए भविष्य में पर्यटकों की ज्यादा संख्या के कारण ट्रैफिक के भार को ध्यान में रखकर नर्मदा नदी पर गरुडेश्वर पर 52 करोड़ के खर्च पर ईपीसी पद्धति से नए ब्रिज का निर्माण होगा। यह ब्रिज 651 मीटर लंबा व तीन मार्गीय होगा। यह काम दो वर्ष में पूरा होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में वर्तमान रास्तों को चौड़ा करने, मजबूतीकरण, नए पुल व नाले बनाने के लिए केन्द्र सरकार के सेन्ट्रल रोड फंड की ओर से आवंटन किया गया है। इसके लिए केन््द्र सरकार ने राज्य के 23 जिले के 38 कार्यों के लिए भी 780 करोड़ का आवंटन किया है।
इसके तहत राज्य के स्टेट हाईवे के 311 किलोमीटर लंबाई के 16 कार्य के लिए 478 करोड़, पंचायत के अंतर्गत रास्ते पर 299 करोड़ के 352 किलोमीटर के 21 कार्य तथा पोरबंदर में नेशनल हाईवे के रेलवे अंडरब्रिज का 3 करोड़ का कार्य भी मंजूर किया गया है। इस तरह पूरे राज्य में इस योजना के तहत 663 किलोमीटर लंबे की मार्ग सुविधा काम होगा जिसे अगले तीन वर्ष में पूरा किया जाएगा।
Published on:
11 Jan 2018 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
